यूपी पुलिस के कारनामें तो जग जाहिर है। लेकिन यूपी (retired army person) पुलिस कारिगल युद्ध लड़ने वाले रिटायर्ड फौजी को भी न्याय नहीं दे पा रही है। इसके चलते सेवानिवृत्त फौजी न्याय की आस में दर दर भटक रहा है।

  • पीड़ित रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि पुलिस के पास आरोपियों की कॉल डिटेल की सीडीआर भी है लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।
  • पीड़ित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम आदित्यनाथ योगी को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है।

वीडियो: छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाया अश्लीलता करने का आरोप, थाने पर हंगामा

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के लिए बता दें कि कारगिल युद्ध लड़ चुके सेवानिवृत्त फौजी बृजेश कुमार पुंडीर निवासी बालू माजरा थाना बड़गांव सहारनपुर का बेटा शशांक कुमार पुंडीर घर से अपने साथी सचिन (शक्की) पुत्र राकेश कुमार के साथ मेरठ में कोई काम होने की बात कहकर निकला था।
  • 7 जून को शशांक का शव रेलवे लाइन दौराला रेलवे लाइन के पास मिली थी।
  • सचिन ने इसकी किसी को सूचना नहीं दी।

50 की उम्र में जबरन सेवानिवृत्ति के खिलाफ परिषद हुआ सक्रिय

  • पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित का कहना है कि बेटे की मौत के बाद सचिन फरार है। वह केवल 9 जून को ही एक घंटा गांव में दिखा था।
  • इसके बाद से वह पुलिस की जानकारी में गायब है लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।
  • पीड़ित फौजी का आरोप है कि गांव के ही लोगों ने उसके जवान बेटे की नृशंस हत्या करके शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया।
  • बेटे की मौत के बाद से वह इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन लापरवाह पुलिस अभी तक उसे गोल गोल घुमा रही है।
  • सब्र का बांध टूटने के बाद पीड़ित ने अब (retired army person) पीएम मोदी और सीएम योगी से ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है।

एटीएस ने दूसरे आतंकी बलवंत सिंह को किया गिरफ्तार

retired army personnel Brajesh Kumar Pundir

retired army personnel Brajesh Kumar Pundir

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें