साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के बनने के बाद से भारतीय सेना की जरूरतों को लगातार पूरा करने का काम किया जा रहा है, भारतीय सेना के लिए सरकार देश में ही तकनीक विकसित करने से लेकर अन्य देशों से उच्चतम हथियार के लिए भी नए-नए सौदे कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार 17 अगस्त को रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए एक ऐसी डील(apache helicopter deal) को मंजूरी दी है, जिससे भारत के आक्रमण को बहुत अधिक मजबूती मिलने वाली है।

रक्षा मंत्रालय खरीदेगा हेलिकॉप्टर्स का रॉकस्टार(apache helicopter deal):

  • गुरुवार को रक्षा विभाग ने भारतीय सेना के लिए 6 नए हेलिकॉप्टर्स का सौदा किया है।
  • सौदे से पहले दिल्ली में DAC की मीटिंग हुई थी।
  • मीटिंग में तमाम आला अफसरों के साथ ही रक्षा और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए थे।
  • इसी मीटिंग में रक्षा विभाग ने अपाचे हेलिकॉप्टर्स की खरीद को मंजूरी दे दी है।
  • मीटिंग में नेवी के लिए दो शिप के इंजन खरीदने के लिए भी मंजूरी दी गयी है।
  • जिस पर कुल 490 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

घने से घने अँधेरे और ख़राब मौसम में भर सकता है उड़ान(apache helicopter deal):

  • अपाचे हेलिकॉप्टर्स को अमेरिकी कंपनी बोईंग बनाती है।
  • साथ ही अपाचे हेलिकॉप्टर्स को दुनिया का सबसे बेहतरीन अटैक हेलिकॉप्टर भी माना जाता है।
  • अपाचे की सबसे बड़ी खूबी यह है कि, यह घने से घने अँधेरे में भी उड़ान भर सकता है।
  • साथ ख़राब से ख़राब मौसम में भी अपाचे हेलिकॉप्ट उड़ान भरकर हमला करने में सक्षम है।
  • इसके अलावा घने अँधेरे और ख़राब मौसम में भी अपाचे हेलिकॉप्ट बड़ी ही आसानी से अपने टारगेट को हिट कर सकता है।

इन खूबियों से लैस है अपाचे हेलिकॉप्टर(apache helicopter deal):

  • भारतीय सेना को जल्द ही 6 अपाचे हेलिकॉप्टर मिलने वाले हैं।
  • इसे को खासकर अमेरिकी सेना के एडवांस्ड अटैक हेलिकॉप्टर प्रोग्राम के लिए बनाया गया था।
  • अपाचे को पहली बार साल 1986 में अमेरिकी सेना में शामिल किया गया था।
  • वहीँ अपाचे ने अपनी पहली उड़ान 30 सितम्बर 1975 को भरी थी,
  • पहले अपाचे हेलिकॉप्टर इतने मॉडर्न नहीं थे जितने की आज हैं, साथ ही अपाचे आज दुनिया का सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर है।
  • अपाचे में दोनों ओर 30 MM की गन लगी होती है।
  • साथ ही अपाचे अपने सेंसर की मदद से दुश्मनों को घने से घने अँधेरे में भी ढूंढ कर उन्हें भेद सकता है।
  • अपाचे हेलिकॉप्टर में नाईट विज़न सिस्टम भी लगाया गया है।
  • इसके साथ ही इसमें हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगायी गयी हैं।
  • जिसकी मदद से बिना भटके और राडार की पकड़ में आये दुश्मन के टारगेट को निशाना बना सकता है।
  • अपाचे में दो टर्बोसॉफ्ट इंजन लगे हुए हैं।
  • साथ ही अपाचे इस्तेमाल करने वाले देशों में भारत 5वां देश बन जायेगा।
  • अब तक इजराइल, अमेरिका, मिस्र और नीदरलैंड ही इन हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू मूसा को मार गिराया!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें