सूबे में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ एवं संयुक्त सक्रिय शिक्षक शिक्षा मित्र उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान द्वारा अपनी मॉगों को लेकर लक्ष्मण मेला पार्क थाना क्षेत्र हजरतगंज पर धरना/प्रर्दशन किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसे देखते हुए राजधानी में आवश्यक्तानुसार यातायात डायवर्जन (traffic diversion) किया जायेगा.

राजधानी में ट्रैफिक डायवर्जन:

  • महानगर/बादशाहनगर की तरफ से रोडवेज/सिटी बसें/ संकल्पघ वाटिका तिराहे से सिकन्दगरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा.
  • बल्कि यह यातायात बैकुण्ठदधाम तिराहा, पीएनटी तिराहा, गॉधी सेतु, गोल्फक क्लकब, बंदरियाबाग, लालबत्तीा, एसएन ओवर ब्रिज, कॅुवर जगदीश, केकेसी चारबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.
  • फैजाबाद, गोमतीनगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें पीएनटी तिराहे से दैनिक जागरण, सिकन्दारबाग, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगी.
  • बल्कि गॉधी सेतु, गोल्फर क्लतब, बंदरियाबाग, लालबत्तीस, एसएन ओवर ब्रिज, कैन्ट होकर अपने गंतव्यल को जा सकेगी.
  • हजरतगंज चौराहे से संकल्पए वाटिका निशातगंज, महानगर की तरफ जाने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा.
  • यह पार्क रोड गोल्फ‍ क्लब, गॉधी सेतु, समतामूलक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • परन्तु गोल्फ क्लब चौराहे पार्क रोड की ओर नहीं जा सकेगी.
  • चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा.

शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन:

  • यह के0के0सी0 तिराहें से लोको, कैन्ट, लालबत्ती, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.
  • सिकन्दरबाग चौराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा.
  • यह यातायात सिकन्दरबाग से दाहिने/बाये दैनिक जागरण, पीएनटी/सहारागंज, चिरैयाझील, क्लार्क अवध/परिवर्तन चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे.
  • कैन्ट/वीआईपी रोड से आने वाला यातायात बन्दरियाबाग चौराहे से डीएसओ, हजरतगंज (विधान सभा) की ओर नहीं जा सकेगा.
  • यह यातायात गोल्फं क्लिब/लालबत्ती , एसएन ओवर ब्रिज कैण्टा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • रायल होटल चौराहे से सामान्या यातायात हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा.
  • यह यातायात सि‍सेण्डीय तिराहा होकर अपने गन्तवव्यै को जा सकेगा.
  • कैसरबाग की ओर से फैजाबाद रोड जाने वाले रोडवेज/सिटी बसें क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील की ओर नहीं जा सकेगे.
  • यह वाहन सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे से वाये हनुमान सेतु जीटीआई होकर आ/जा सकेगी।

फ़ैजाबाद-बाराबंकी रुट पर भी नजर

  • फैजाबाद, बाराबंकी की तरफ से जाने वाले रोडवेज/सिटी बसें बैकुठ धाम तिराहें से संकल्प वाटिका की ओर नहीं जा सकेगा.
  • समतामूलक पीएनटी तिराहा, सिकन्दकरबाग, सहारागंज, चिरैयाझील होकर अपने गंतव्य् को जा सकेगी.
  • चिरैयाझील से सामान्य यातायात लक्ष्मणी मेला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा.
  • यातायात सामान्य सहारागंज, सिकन्दंरबाग, दैनिक जागरण, पीएनटी होकर अपने गंतव्य  को जा सकेगी.
  • बैकुंठ धाम तिराहे से सामान्य यातायात संकल्प वाटिका, ओवर ब्रिज होते हुए लक्ष्मण मेला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा.

पीएनटी तिराहे पर भी नजर:

  • यह यातायात पीएनटी तिराहा, गॅाधी सेतु, गोल्फ  क्लब, बंदरियाबाग, हजरतगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • सिकन्दारबाग चौराहे से सामान्य यातायात संकल्पा वाटिका, की ओर नहीं जा सकेगा.
  • यह यातायात सिकन्दारबाग से दाहिने/बाये दैनिक जागरण, पीएनटी/सहारागंज, चिरैयाझील, क्लार्क अवध/परिवर्तन चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • हजरतगंज चौराहे से सामान्य् यातायात सिकन्दरबाग, की ओर नहीं जा सकेगा.
  • यह यातायात पार्क रोड, गोल्फ क्लब/अल्का मेफेयर, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु होकर अपने गंतव्यं को जा सकेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें