लखनऊ: हालही में बहुजन समाज पार्टी के ट्विटर हैंडल @BspUp2017 से विपक्षी एकता वाला एक पोस्टर ट्वीट किया गया था. इस पोस्टर में बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ अखिलेश यादव , सोनिया गाँधी, लालू प्रसाद यादव, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, शरद यादव एवं ममता बनर्जी को दिखाया गया है. साथ ही बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि ‘सामजिक न्याय के समर्थन में विपक्ष एक हो’. लेकिन बीएसपी विपक्षी एकता वाले इस पोस्टर का अब खंडन कर रही है.

bsp twitter

क्या @BspUp2017 बसपा का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है ?

  • बसपा द्वारा ट्विटर हैंडल @BspUp2017 से विपक्षी एकता वाला एक पोस्टर ट्वीट किया गया था.
  • लेकिन विपक्षी एकता वाले इस पोस्टर का बसपा अब खंडन कर रही है.
  • इस पोस्टर को लेकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अपना बयान भी दिया है.
  • सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि @BspUp2017 बसपा का आधिकारिक ट्विटर हैंडल नहीं है.
  • लेकिन सूत्रों की माने तो ये ट्विटर हैंडल बसपा का वेरिफाइड ट्विटर हैंडल था.
  • जिसे सतीश चंद्र मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा द्वारा हैंडल किया जा रहा था.

paresh mishra

  • बता दें कि सतीश चंद्र मिश्रा के बयान के बाद से ही इस ट्विटर हैंडल के कई ट्वीट हटा दिए गए हैं.

बयान के बाद ट्विटर हैंडल में लगातार हो रहे परिवर्तन-

पहले ट्विटर हैंडल-

bsp twitter handel

सुबह ट्विटर हैंडल-

bsp twitter handel

अब कुछ ऐसा है ट्विटर हैंडल –

bsp twitter handel

  • गौरतलब हो कि 2017 विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर परेश मिश्रा को बसपा के आईटी सेल का हेड बनाया गया था.
  • जिसके बाद से ही परेश द्वारा इस ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया जा रहा था.
  • लेकिन अब सतीश चंद्र मिश्रा इस वेरिफाइड ट्विटर हैंडल को एक नकली हैंडल बता रहे हैं.
  • यही नही इसी दौरान परेश द्वारा चलाया गया बसपा का एक हैशटैग #MayawatiNextUPCM भी काफी ट्रेंड किया था.
  • सूत्रों के अनुसार ये हैशटैग भी एक एजेंसी के जरिये ही ट्रेंड कराया गया था.
  • जिसके बाद अभी तक एजेंसी को इस का पैसा नही दिया गया है.
  • यही नही चुनाव प्रचार के दौरान एजेंसी के ज़रिये ही पार्टी प्रचार के लिए कई वीडियो भी बनवाए गए थे.
  • लेकिन इन वीडियोज का पैसा अभी तक एजेंसी को नही दिया गया है.

कौन है परेश मिश्रा-

  • परेश मिश्रा बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के दामाद हैं.
  • परेश लखनऊ के ही निवासी हैं.
  • जिन्होंने लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू की थी.
  • परेश के पिता गोपाल नारायण मिश्रा लखनऊ के एक नामी वकील हैं.
  • ज्ञातव्य हो कि बसपा सरकार के दौरान उन्हें भी लाल बत्ती दी गई थी.

paresh mishra

  • पिता की तरह ही परेश भी एक वकील हैं.
  • यही नही परेश यूपी बार काउंसिल के चुनाव भी जीते चुके हैं.
  • वर्ष 2012 में परेश की शादी सतीश चंद्र मिश्रा की बेटी श्यामली मिश्रा से हुई थी.
paresh mishra
paresh mishra
  • गौरतलब हो की बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया गया था.
  • जिसके बाद उन्होंने अपने बयान में सतीश चंद्र मिश्रा और उनके दामाद परेश को घेरा था.
  • नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा था सिर्फ दो ही लोग ऐसे हैं जिन्हें मायावती के घर बिना तलाशी के जाने दिया जाता है.
  • एक बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रार दूसरे उनके दामाद परेश मिश्रा.

paresh mishra

  • गौरतलब हो कि 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी और सपा जैसी पार्टयों ने जमकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था.
  • जिसे देखते हुए बसपा ने भी परेश के हाथों में यूपी मीडिया और आईटी सेल की कमान सौंपी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें