खतौली में बड़ा रेल हादसा होने और 23 यात्रियों की मौत (broken railway track) के बाद भी वेस्ट यूपी में रेलवे अफसर लापरवाह बने हैं। बागपत में अभी भी टूटे स्लीपर, टूटी फिशप्लेट और पैंड्रोल क्लिप के बिना ही पटरी पर ट्रेनें दौड़ रही हैं।

कल तक कर्ज माफी वाले किसानों की दूसरी सूची पूरी करने का निर्देश

  • वहीं, खतौली में सोमवार रात खुले नट बोल्ट देखकर लोगों ने ट्रेन रुकवा दिया।बागपत में रेल पटरी को जोड़ने वाले सीमेंट के स्लीपर टूटे हैं।
  • पटरियों को खींचकर रखने वाली फिश प्लेट व पैंड्रोल क्लिप टूटी हैं।
  • नट बोल्ट गायब हैं।

लखनऊ क्राइम ब्रांच टीम को दी जाएगी कमांडो ट्रेनिंग

  • वहीं, मुजफ्फरनगर के यार्ड में स्टेशन पर प्लैटफॉर्म एक से मालगाड़ी के खाली डिब्बों वाली ट्रेन के स्टेशन से निकलते ही रेलवे की बिजली लाइन टूटकर इंजन में फंस गई।
  • चालक और सहायक ने गाड़ी रोक दी और रेल से कूद गए।

सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन की मौत

  • खतौली में जिस जगह तीन दिन पहले रेल हादसा हुआ था, वहां सोमवार शाम को नौचंदी ट्रेन मेरठ जा रही थी, तभी वहां कई नट बोल्ट खुले पड़े दिखे।
  • नट बोल्ट खींचने (broken railway track) के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया।

बीआरडी हादसा: हजरतगंज थाने में तीन एफआईआर दर्ज

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें