उत्तर प्रदेश में बाढ़ की त्रासदी भयावह स्‍थिति में पहुंच चुकी है. जारी आंकड़ों की मानें तो यूपी में अब तक 23 जनपदों में बाढ़ ने जमकर अपना कहर बरपाया है. जिनमें से गोरखपुर और सिद्धार्थ नगर में हालात सबसे बद्तार हैं . इसी के चलते सीएम योगी सहित उनके अन्य मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसके क्रम में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह भी आज गोरखपुर और महाराजगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान सिंचाई मंत्री टूटे हुए तटबंध का भी निरीक्षण करेंगे.

गोरखपुर में और सिद्धार्थ नगर में हालत सबसे बदतर-

  • यूपी में के 23 जनपदों में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई हुई है.
  • जिसमें से सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर और गोरखपुर जनपद में बाढ़ के सर्वाधिक असर के चलते हालत सबसे बदतर है.
  • यही नही उच्च बाढ़ की स्थिति में बह रही राप्ती ने गोरखपुर और सिद्धार्थ नगर में जमकर कहर बरपा रही है.
  • ऐसे में तेज़ बहाव के चलते राप्ती पर बने दो तटबंध भी टूट चुके हैं.

गोरखपुर बाढ़ से प्रभावित 469 गाँव-

  • यूपी के गोरखपुर में बाढ़ का कहर अभी भी जारी है.
  • हालांकि लोगों को राहत पहुंचे के बहुत तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
  • बता दें जनपद के 469 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
  • ऐसे में गोरखपुर के करमैनी पनघटिया तटबंध टूटने से हालात और भी बदतर हो सकते हैं.
  • बहरहाल गोरखपुर के 187 गाँव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है.
  • बहरहाल आपदा प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 429 बोट लगाई गई है.
  • ये  रेस्क्यू ऑपरेशन NDRF के करीब 357 मेंबर चला रहे हैं.
  • रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF आठ टीमें बनाई हैं.
  • वहीँ PAC कि 7 प्लाटून के साथ भारतीय सेना के करीब 80 जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.
  • इस दौरान 36 राहत शिविरों का भी इंतज़ाम किया गया है.
  • जिसमे करीब 21 हज़ार लोग रह रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें