पंचकूला हिंसा के बाद बढ़ता तनाव अब सिरसा पहुँच चुका है। इस बीच सिरसा में सेना के अधिकारियों ने अब तक की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है।

सेना ने की प्रेस वार्ता-

  • सिरसा में बढ़ते तनाव के बीच सेना ने प्रेस वार्ता की।
  • इस दौरान सेना के अधिकारियों ने अब तक की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है।
  • सेना के अधिकारियों ने कहा कि सेना, सुरक्षाबल और प्रशासन में बेहतरीन तालमेल देखने को मिला।
  • आगे कहा कि हालातों से बेहतर तरीके से निपटा जा रहा है।
  • मिली जानकारी के मुताबिक़ सिरसा में डेरा मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

मारे गए सभी लोग डेरा समर्थक-

  • रेप के मामले में मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद पूरे राज्य में हिंसा भड़की हुई है।
  • हिंसात्मक हंगामें के बीच हरियाणा के मुख्‍य सचिव डीएस ढेसी ने बड़ा बयान दिया है।
  • उन्होंने कहा कि जो लोग इस हिंसा में मारे गए वो सभी डेरा सच्चा सौदा के समर्थक थे।

राम रहीम को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं :

  • खबरें थी कि राम रहीम को रोहतक जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
  • डीजी जेल केपी सिंह ने इन खबरों का खंडन किया।
  • उन्होंने बताया कि राम रहीम के साथ आम कैदियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है।
  • इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि जेल में राम रहीम को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
  • इस ख़बरों के मुताबिक़ डेरा प्रमुख को एसी सेल में रखा गया है।

उठ रही खट्टर के इस्तीफे की मांग-

  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने राज्य में बड़े पैमाने पर फैली हिंसा रोकने में नाकाम रही मनोहर लाल खट्टर सरकार से इस्तीफा मांगा है।
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खट्टर सरकार हिंसा की जिम्‍मेदार है।
  • आगे कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल रही है इसलिए बीजेपी सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।
  • बता दें कि 25 अगस्त को रेप के मामले में मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद पंचकूला समेत राज्य में हिंसा भड़की हुई है।
  • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हरियाणा में बड़े पैमाने पर फैली हिंसा रोकने में नाकाम रही मनोहर लाल खट्टर सरकार से इस्तीफा मांगा।
  • थरूर ने कहा, आखिरकार मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल राज्य में कानून एवं व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होते हैं।
  • आगे कहा, यह खट्टर सरकार की नाकामी है और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: चिट्ठी में हुआ बड़ा खुलासा, ‘ब्लू फिल्म’ देखकर बाबा…

यह भी पढ़ें: पंचकुला में सेना की टुकड़ियां तैनात, सिरसा के लिए भी तैयारी पूरी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें