जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है। मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। शहीदों में तीन पुलिसकर्मी और दो सीआरपीएफ के जवान हैं।

यह भी पढ़ें: जब जेटली के एक ट्वीट ने खोली पाकिस्‍तान आर्मी की पोल

शनिवार तड़के आतंकवादियों ने किया हमला-

  • आतंकवादियों ने पुलवामा में जिला पुलिस लाइन में दाखिल होने पर तड़के करीब 3.40 बजे गार्ड-पोस्ट पर हमला कर दिया।
  • पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने तड़के पुलवामा पुलिस लाइन पर हमला कर दिया।
  • आतंकवादियों ने सुरक्षाचौकी पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 3 शहीद

गोलीबारी जारी-

  • पुलिस ने बताया कि परिसर के भीतर इमारत से आतंकवादी गोलीबारी कर रहे हैं।
  • हालाँकि पुलिसकर्मियों के परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
  • परिसर के भीतर एक इमारत में आग लगा दी गई।
  • आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया।
  • सुरक्षाबलों ने परिसर को चारों ओर से घेर लिया।
  • प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं।
  • अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले में दो जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें