कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने रेप के मामले में मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफा मांगा है। वाड्रा ने कहा के भड़की हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा देना चाहिए।

यह भी पढ़ें… पत्रकार के खुलासे से हुआ राम रहीम का भांडा-फोड़

वाड्रा ने मांगा खट्टर से इस्तीफा :

  • राबर्ट वाड्रा ने हरियाणा में भड़की हिंसा पर ट्वीट किया।
  • ट्वीट कर कहा, पंचकूला जल रहा है।
  • 36 लोगों की मौत हो चुकी और 250 घायल है।
  • मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ है।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर देश आपसे सुरक्षा खामियों की जिम्मेदारी लेते इस्तीफा मांग रहा है।

यह भी पढ़ें… कल आयेगा राम रहीम के भाग्य पर फैसला

वाड्रा ने की पंजाब और हरियाणा HC के फैसले की प्रशंसा :

  • राबर्ट वाड्रा ने हिंसा की वजह से नष्ट हुई संपत्तियों की भरपाई के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले की प्रशंसा की।
  • उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाया।
  • वाड्रा ने कहा, मैं इस स्थिति को बढ़ाने के लिए खट्टर सरकार की निंदा के लिए पंजाब और हरियाणा सरकार की सराहना करता हूं।
  • उन्होंने कहा, खट्टर सरकार ने बार-बार मुझे प्रताड़ित किया है।
  • बिना किसी आधार के मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाए।
  • आज, मैं उनसे उनकी ईमानदारी साबित करने को कहता हूं।

यह भी पढ़ें… हिंसा फैलाने के लिए डेरा ने जारी किया था कोडवर्ड

भारत की छवि को लगा झटका :

  • वाड्रा ने कहा, पूरा देश अचंभित है। पूरी दुनिया में भारत की छवि को झटका लगा है।
  • नागरिकों को एकजुट होकर एक-दूसरे की रक्षा करने की जरूरत है।
  • मैं केंद्र सरकार से हमारी सुरक्षा का बुनियादी अधिकार देने का आग्रह करता हूं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें… हरियाणा हिंसा : प्रभावित बस-रेल सेवाएं हुईं बहाल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें