गोवा की दो विधानसभा सीटों पणजी और वालपोई पर हुए उपचुनाव में पणजी सीट से उम्मीदवार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 4803 मतों से विजयी हुए। वहीं दिल्ली के बवाना सीट के उपचुनाव की मतगणना जारी है। जहां खेल तेजी से बदल रहा है। 10वें राउंड की गिनती में कांग्रेस आगे चल रही है। जबकि 9वें राउंड की गिनती में आम आदमी पार्टी आगे चल रही थी।

यह भी पढ़ें… राम रहीम के साथ दिखाई देने वाली लड़की का ‘सच’ आया सामने!

जीत के बाद पर्रिकर ने दिया बयान : 

  • पणजी सीट से जीत हासिल के बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बयान दिया है।
  • जीत के बाद सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा, अगले हफ्ते राज्य सभा से इस्तीफा दूंगा।
  • वहीं गोवा के वालपोई सीट पर बीजेपी के विश्वजीत राणे 10066 वोटों से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें… खत्म हो रही परिवारवाद की राजनीति : अमित शाह

बवाना उपचुनाव में मतगणना जारी :

  • दिल्ली के बवाना उपचुनाव का मतगणना जारी है।
  • जहां वोटो की गिनती से पार्टियों के क्रम में लगातार बदलाव आ रहा है।
  • 10वें राउंड की गिनती में कांग्रेस फिर आगे चल रही है।
  • वहीं 9वें राउंड की गिनती में AAP की लीड कर रही थी।
  • आठवें राउंड की गिनती में भी आप पार्टी आगे थी।
  • जबकि सातवें राउंड की गिनती में कांग्रेस आगे चल रही थी।
  • बवाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से नजदीकी मुकाबला चल रहा है।
  • BJP काफी पीछे चल रही है।
  • अभी तक की गिनती में AAP: 17785, कांग्रेस: 17503, BJP: 13356 है।

यह भी पढ़ें… रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें