राजधानी के हजरतगंज इलाके लक्ष्मण मेला मैदान के पास उस समय हड़कंप मच गया जब गणेश उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन करने गए श्रद्धालुओं के साथ (devotee dwoned) एक श्रद्धालु गोमती नदी में डूब गया। युवक के नदी में डूबते ही चीखपुकार मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई लेकिन वह नहीं मिला।

खाकी की जादूगरी, चार नाबालिगों को बनाया बलात्कारी

devotee dwoned into gomti river lucknow

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज निवासी कुलदीप (25) क्षेत्र के लोगों के साथ निशातगंज पुल के नीचे गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गया था।
  • मूर्ति विजर्सन के दौरान नांव में पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया।
  • मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव में कुलदीप बह गया।
  • लोगों की सूचना पर करीब 30 मिनट बाद पुलिस पहुंची।
  • पुलिस ने स्‍थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला।
  • एंबुलेंस की व्यवस्‍था न होने के चलते कुलदीप के मित्र उसे बाइक पर सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • घटनास्‍थल पर एंबुलेंस और गोताखोरों की व्यवस्‍था न होने से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा काटा।

DGP ऑफिस, PHQ को नहीं मरने वाले पुलिसकर्मियों की कोई जानकारी

devotee dwoned into gomti river lucknow

BRD: डॉ. राजीव मिश्रा और डॉ. पूर्णिमा भेजे गए जेल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें