राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शनिवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित मशहूर भगवान श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

राष्ट्रपति ने मंदिर में की पूजा-अर्चना-

  • देश के राष्ट्रपति चुने जाने और पद संभालने के बाद कोविंद की इस तीर्थस्थल की यह पहली यात्रा थी।
  • राष्ट्रपति और उनके परिवार ने करीब आधा घंटा मंदिर में बिताया और मंदिर के कई रीति-रिवाजों में हिस्सा लिया।
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन इस दौरान कोविद के साथ मौजूद थे।
  • इस प्राचीन मंदिर के मामलों को देखने वाली संस्था, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के मुताबिक, राष्ट्रपति ने पहले भू वराह स्वामी मंदिर जाकर पूजा की
  • उसके बाद वह तिरुमाला मंदिर पुहंचे।
  • उनका स्वागत टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल और दूसरे अधिकारियों ने किया।
  • जबकि मंदिर के वेद पंडितों ने भारत के प्रथम नागरिक को सम्मान स्वरूप ‘इष्टिकफल स्वागथम’ भेंट किया।
  • उन्होंने मंदिर में अपनी पत्नी सविता, बेटे प्रशांत और बेटी स्वाती के साथ पूजा-अर्चना की।
  • मंदिर के प्रमुख पंडितों में से एक, ए. वी. रमना दीक्षितुलू ने राष्ट्रपति को आभूषणों और पीठासीन देवताओं की महत्ता के बारे में समझाया।
  • बाद में ‘रंगनायकुला मंडपम’, ‘वेदाशीर्वचनम’ का पाठ हुआ।
  • उसके बाद टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी ने राष्ट्रपति को ‘तीर्थ प्रसादम’, भगवान वेंकटेश की लेमिनेशन की हुई फोटो और शेष वस्त्रम भेंट किए।
  • कोविंद ने शुक्रवार को पास में तिरुचनूर के देवी पद्मावती मंदिर जाकर भी पूजा-अर्चना की थी।
  • राष्ट्रपति ने तिरुमाला मंदिर के मामलों के प्रंबधन के लिए टीटीडी के प्रयासों की सराहना की।
  • दो दिन के दौरे के बाद राष्ट्रपति नई दिल्ली लौट गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें