भारत और श्रीलंका के बीच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेला जायेगा। सीरीज में 4-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम सीरीज के आखिरी मैच में इतिहास रचने के मुहाने पर खड़ी है।

कोहली कर सकते है पोंटिंग की बराबरी-

  • कोहली ने पिछले मैच में शतक लगाकर सनथ जयासूर्या को पीछे करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया था।
  • उनसे आगे सचिन तेंदलुकर (49) और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30) हैं।
  • कोहली इस मैच में एक और शतक लगाते हैं तो वह पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।

इतिहास रचने को तैयार धोनी-

  • धौनी इस मैच में एक रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं।
  • उनके नाम वनडे में 99 स्टम्पिंग दर्ज हैं।
  • अगर वह एक और स्टम्पिंग कर लेते हैं तो वनडे में 100 स्टम्पिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे।
  • वह इस समय कुमारा संगाकार के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
  • दोनों के नाम 99 स्टम्पिंग हैं।
  • धौनी से टीम एक बार और बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।

भारत की जीत लगभग तय-

  • भारत की नजरें आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करने पर होंगी।
  • अगर भारत यह सीरीज जीत जाता है तो वह श्रीलंका में 5-0 से पहली बार सीरीज जीतने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज करेगा।
  • दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारत की जीत लगभग तय लग रही है।
  • इसका कारण है कि श्रीलंका इस पूरी सीरीज में उसके आगे कहीं भी नजर नहीं आई।
  • इससे पहले खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारत ने मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया था।

लाज बचाने की कोशिश में श्रीलंका-

  • वहीं श्रीलंका की टीम के लिए यह मैच अपनी लाज बचाने का सवाल है।
  • घर में 5-0 से सीरीज हारने उसे किसी भी कीमत पर गवारा नहीं होगा।
  • ऐसे में वो पूरी कोशिश करेगी की सीरीज का विजयी अंत कर सके।

यह भी पढ़ें: कोलंबो वनडे : इतिहास रचने को तैयार भारत, निगाहें जीत पर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें