राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को शिक्षक दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दीं।

मोदी ने शिक्षक दिवस पर राष्ट्र को दीं शुभकामनाएं-

  • नौवें वार्षिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए चीन के शियामेन में मौजूद पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
  • पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘शिक्षक दिवस पर, मैं शिक्षक समुदाय को सलाम करता हूं जो मस्तिष्क को ज्ञान से पोषित करने और समाज में शिक्षा की खुशहाली फैलाने के लिए समर्पित हैं।’
  • शिक्षक दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन मनाया जाता है।
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक और दार्शनिक भी थे।
  • उन्होंने कहा, ‘उत्कृष्ट शिक्षक और राजनेता डॉ. राधाकृष्णन को उनके जन्मदिवस पर मेरी श्रद्धांजलि।’
  • मोदी ने कहा कि एक नए भारत के हमारे सपने को साकार करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है जो शोध और नवाचार के द्वारा ही आगे बढ़ेगा।

राष्ट्रपति ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं-

  • आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।
  • इस ख़ास दिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
  • उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं शिक्षक दिवस पर डॉ एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता।’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें