प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर म्यांमार पहुंचे। यहां पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। बता दें कि वह चीन में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद यहां पहुंचे हैं। मोदी का म्यांमार का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है। वह इससे पहले 2014 में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए थे।

यह भी पढें… BRICS समिट के बाद पीएम रवाना हुए म्यांमार

पीएम मोदी करेंगे म्यांमार के राष्ट्रपति से मुलाकात :

  • प्रधानमंत्री मोदी नेपीथा में मंगलवार को म्यांमार के राष्ट्रपति हटिन क्याव से मुलाकात करेंगे।
  • पीएम क्याव के निमंत्रण पर ही मोदी म्यांमार पहुंचे हैं।
  • मोदी बुधवार को म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
  • सू की देश की विदेश मंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय की मंत्री भी हैं।
  • इसके बाद दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की संभावना है।
  • पिछले साल देश में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के सत्ता में आने के बाद क्याव और सू की ने भारत का दौरा किया था।

यह भी पढें… भारत-चीन के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने की बनी सहमति

रोहिंग्या मामले पर हो सकती है चर्चा :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय म्यांमार यात्रा के दौरान रोहिंग्या मामले और बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं जैसे मुद्दों पर बातचीत की उम्मीद है।
  • म्यांमार यात्रा के दौरान मोदी एक विरासत शहर, बागान का भी दौरा करेंगे।
  • जहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एक मंदिर और कुछ पगोडा का जीर्णोद्धार कर रहा है।
  • वह यंगून में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढें… मोदी और जिनपिंग मुलाकात में डोकलाम पर नहीं होगी बात!

द्विपक्षीय संबंधों की होगी समीक्षा :

  • पीएम मोदी म्यांमार रवाना होने से पहले बयान जारी किया था।
  • उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान हम हमारे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे।
  • विशेष रूप से विकास में सहयोग और सामाजिक-आर्थिक सहायता की।
  • साथ ही सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान भी करेंगे।
  • भारत ने म्यांमार को विभिन्न परियोजनाओं के लिए कुल 1.7 अरब डॉलर की सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है।

यह भी पढें… दक्षिण अफ्रीका में होगा 10वां ब्रिक्स सम्मेलन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें