उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज इलाहाबाद दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 2019 में होने वाले अर्ध कुम्भ ‘ Ardh Kumbh 2019 Allahabad’ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान स्टाम्प एवं निबन्धन मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ‘nand gopal nandi’ उपस्थित रहे. इस दौरान नन्द गोपाल नंदी ने कहा कि अर्ध कुम्भ मेला हर दृष्टि से अविस्मरणीय होगा.

अर्ध कुम्भ से पहले बनकर तैयार होगा सिविल एयर पोर्ट-

  • सीएम ने आज इलाहाबाद दौरे के दौरान 2019 में होने वाले अर्ध कुम्भ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.
  • राज्य सरकार ने 2019 अर्ध कुम्भ के लिए पांच सौ दस करोड़ का बजट स्वीकृत किया है.
  • इस दौरान स्टाम्प एवं निबन्धन मंत्री नन्द गोपाल नन्दी उपस्थित रहे.
  • उन्होंने अपने बयान में कहा कि तीर्थ राज प्रयाग मां गंगा की पुण्य धरती है.
  • 2019 अर्ध कुम्भ मेला हर दृष्टि से अविस्मरणीय होगा.
  • उन्होंने येभी कहा कि संगम को अर्ध कुम्भ से पहले हवाई सेवा से जोड़ा जायेगा.
  • इसके लिए अर्ध कुम्भ से पहले सिविल एयर पोर्ट भी बनकर तैयार होगा.
  • उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
  • नन्दी ने कहा कि पिछली सरकारोंं में प्रदेश का विकास अवरुद्ध हुआ था.
  • उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा कि कृषि ऋण माफी योजना से धरती पुत्रों में नई क्रांति आयी है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें