बीते समय में कई रेलगाड़ी हादसे का शिकार हुई हैं. वहीँ रेल मंत्रालय लगातार हो रहे हादसों के बाद भी सचेत नहीं हो रहा है. इसी क्रम में गुरुवार 7 सितम्बर को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रेल हादसा हो गया है. जहाँ शक्तिपुंज एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी.

रांची राजधानी एक्सप्रेस (Ranchi Rajdhani Express) पटरी से उतरी

जबकि अभी-अभी रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतर गया. इंजन और पावर कार अचानक शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतर गए. हालाँकि इस हादसे में किसी प्रकार के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं आयी है.

शक्तिपुंज भी पटरी से उतरी थी

  • इसके पहले आज सुबह सोनभद्र जिले में एक रेल हादसा हो गया था.
  • सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के कुल 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
  • यह हादसा छपराकुंड स्टेशन के पास हुआ.
  • शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा से जबलपुर जा रही थी.
  • 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन की 7 बोगियां ओबरा स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं.
  • हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही थी.
  • ओबरा स्टेशन के पास आज सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर जैसे ही ट्रेन गुजर रही थी कि, उसकी सात बोगियां पटरी से उतर गईं.
  • ओबरा स्टेशन के पास ट्रैक पर पटरी टूटी पाई गई है जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें