स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (sidharth nath singh) शुक्रवार 8 सितम्बर को मेरठ पहुंचे थे. जहाँ विक्टोरिया पार्क में हो रहे ऋण मोचन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. जिसमें उन्होंने यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं और फर्रुखाबाद में हुई बच्चों की मौत के संबध में बयान दिया.

19 बच्चों की जो दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई वो स्टिलबोर्न थीं-

https://www.youtube.com/watch?v=N5u844BLAew

  • स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ऋण मोचन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात की.
  • इस दौरान उन्होंने फर्रुखाबाद में हुई बच्चों की मौतों पर भी बयान दिया.
  • उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद मामले में आंकड़े दे दिए गए हैं.
  • जिसमें बच्चों की मौत के कारण भी बताये गए हैं.
  • उन्होंने बताया कि उनमें से 19 बच्चों की जो दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई वो स्टिलबोर्न थीं.
  • स्टिलबोर्न को लाइफ सपोर्ट सिस्टम नही देते ये सबको पता है.
ये भी पढ़ें : रुपये न देने पर मरीज को मेडिकल कॉलेज से निकाला, मौत
  • लेकिन इसके बाद भी वहां के डीएम फ़ोन पर बात कर के FIR दर्ज करने को कहते हैं.
  • वो उनके करना नही चाहिए था.
  • लेकिन हम लोगों चिंतित हैं क्यों की उत्तर प्रदेश के अन्दर जो शिशु मातृ दर है वो पूरे देश में सबसे नीचे है.
  • उसका कारण ये है कि कुपोषण का यहाँ आभास है.
  • जो गर्भवती होती है उनके पास आयरन की कमी होती है.
ये भी पढ़ें :  फ़ैजाबाद एक्सप्रेस ‘14205’ में बदमाशों ने बरपाया कहर

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें