गोरखपुर विश्वविद्यालय (gorakhpur university students) के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर कल जमकर उत्पात किया. विश्वविद्यालय परिसर में उन्होंने कई कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

7 छात्रों पर नामजद FIR:

  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में चुनाव ना होने को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था.
  • हंगामा करने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
  • कई छात्र-छात्राओं को चोट भी लगी थी जिन्हें गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • कल रात्रि लगभग 7 छात्रों पर नामजद FIR दर्ज की गई.
  • जबकि अज्ञात 100 लोगों पर भी FIR दर्ज किया गया.
  • इलाजरत छात्रों को यह पता चला कि उनके ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया है.
  • इस बात का पता चलने पर छात्र जिला अस्पताल से फरार हो गए.

कल पुलिस ने किया था लाठीचार्ज:

  • गोरखपुर विवि में पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास विफल रहा.
  • वहीँ छात्रों की पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई.
  • इसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
  • मौके पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर छात्रों को खदेड़ा.
  • जबकि छात्रों ने भी पुलिस पर पथराव कर अपना विरोध दर्ज किया.
  • अभी भी पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें