मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर एक तरफ जहाँ हज़ारों की संख्या में शिक्षामित्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ अब वेतन बढ़ने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ताज़ा मामला यूपी के फतेहपुर जनपद का है जहाँ सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आज काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए वेतन बढ़ने की मांग की है.

ये भी पढ़ें : यूपी के इन जिलों में आज किसानों को मिली कर्ज से मुक्‍ति…

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-

  • फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में आज सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार से वेतन बढ़ने की मांग की.
  • ज्ञातव्य हो कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार द्वारा प्रतिमाह 4000 रूपए वेतन दिया जा रहा है.
  • ऐसे में उन्हें अपने बच्चों का पालन पोषण करने और घर चलने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
  • जिसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें : खोखला सरकारी वादा : प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती का सितम
  • प्रदर्शन के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सरकार से चार हजार से वेतन को बढाकर 10 हजार करने की मांग कर रही हैं.
  •  बता दें कि पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
  • इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बिंदकी एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा है.
  • जिसमें उन्होंने सीएम से वेतन को बढ़ा कर 10 हजार करने की मांग की है.
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि वेतन बढ़ने से ही उनकी आर्थिक स्थित में सुधार हो सकेगा.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर ध्यान नही दे रही सरकार-

  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि प्रदेश सरकार उनका वेतन नहीं बढ़ा रही है.
  • जबकि आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सबसे ज्यादा काम करना पड़ता है.
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ये भी कहना है कि सरकार उनके बारे में कोई ध्यान नहीं दे रही है.
  • इसी के चलते उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें : प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड के बाद स्‍कूल भेजने से डर रहे मां-बाप
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें