कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में भाषण दिया। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों का समर्थन प्राप्त ना होने के बाद राहुल गांधी अब अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर अपनी राजनीतिक पीड़ा व्यक्त कर रहें है। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का तंज कसना कोई नई बात नही है। देश की जनता ने मोदी में विश्वास जताया है।

यह भी पढ़ें… BJP मेरे खिलाफ एजेंडा चला रही है : राहुल गांधी

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार :

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बर्कले में दिये भाषण पर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया है।
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधीजी ने विदेश में कहा कि भारत तो ऐसा ही है, डायनैस्ट ही वहां सब कुछ चलाते हैं।
  • स्मृति ने कहा राहुल भूल रहे हैं कि प्रधानमंत्री स्वयं गांव से आते हैं और वे सामान्य गरीब परिवार में जन्मे हैं।
  • राष्ट्रपति भी हाशिए पर पड़े तबके से आते हैं और उपराष्ट्रपति भी किसान के बेटे हैं।
  • देश के तीन बड़े संवैधानिक पदों पर ऐसे व्यक्तियों का होना, इस बात का संकेत है कि लोकतंत्र में वंशवाद की नहीं, मेरिट की जगह होती है।
  • एक नाकाम वंशवादी ने आज यूएस में जाकर अपने नाकाम सियासी सफर के बारे में बातें कहीं।
  • राहुल गांधी विफल वंशवादी हैं, लोकतंत्र में वंशवाद की नहीं गुणवत्ता की जरूरत होती है।

जीएसटी पर कांग्रेस ने किसी दल को भरोसे में नही लिया :

  • राहुल के बयान जल्दबाजी में लागू किए गए जीएसटी से देश की इकोनॉमी को “जबर्दस्त नुकसान” हुआ है, इसपर जवाब दिया।
  • कहा  कांग्रेस के नेतृत्व में जीएसटी की विफलता इस बात का संकेत थी कि कांग्रेस ने किसी भी दल को ना तो भरोसे में लिया ना किसी राज्य सरकार में भरोसा जगाया।
  • मोदी के नेतृत्व में सभी दलों और सभी राज्यों का एकजुट होना कोऑपरेटिव फेडरलिज्म और गुड पॉलिटिक्स का अच्छा संकेत है।
  • समन्यवय का सबसे बड़ा उदाहरण जीएसटी है।
  • राहुल गांधीजी या सोनियाजी सुनने के आदि होते तो जीएसटी उनके कार्यकाल में पास हो जाता।

राहुल ने माना कांग्रेस अहंकारी हो गई थी :

  • स्मृति ने कहा आज राहुल गांधीजी ने अपने ही नेतृत्व में जिस अहंकार का संकेत दिया है।
  • ये भी पहली बार ही हुआ कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी प्रेसिडेंट के नेतृत्व में उसके अहंकारी हो जाने की बात कबूल कर ली।
  • स्मृति ईरानी ने कहा कि 2012 में सोनिया गांधी के हाथों में कमान थी।
  • कांग्रेस घमंडी हो गई और कांग्रेस चुनाव हार गई ऐसा कह कर राहुल गांधी ने खुद सोनिया गांधी के नेतृत्व पर ही सवाल उठाए हैं।
  • राहुल गांधी का बयान कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है।
  • राहुल गांधी का पीएम पर तंज करना नई बात नहीं है।
  • अगर आज उनकी राहुल गांधीजी की सही सफलता-विफलता का मापदंड देखना चाहते हैं तो आपको अमेठी जाना चाहिए।
  • अमेरिका पहुंचकर भारत के भविष्य के बारे में बात करते हैं।
  • वे अपनी कॉन्स्टिट्यूएंसी में जाकर देखते तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाता।
  • वे देश में आकर हमारे साथ पब्लिक डिबेट क्यों नहीं करते, हम सभी मुद्दे पर उनसे बात करें।
  • राहुल मेरे साथ या किसी नेता के साथ डिबेट कर सकते हैं।
  • स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बिना स्क्रिप्ट के चुनौती दी।

यह भी पढ़ें… हजारों लोगों को रोज़गार देगी बुलेट ट्रेन : पीयूष गोयल

राहुल ने पार्टी पर बर्कले में दिया बयान :

  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में छात्रों को संबोधित करते हुए पार्टी को लेकर बड़ी बात कही।
  • कहा कि पार्टी की तरफ से यदि मुझे बड़ी जिम्‍मेदारी दी जाती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।
  • राहुल ने अपने संबोधन में यह स्‍वीकार किया कि साल 2012 में कांग्रेस में घमंड आ गया था।
  • पार्टी ने जनता से संवाद कम कर दिया था, इस कारण पार्टी की लोगों से दूरी बन गई थी।

यह भी पढ़ें… सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार: रक्षा मंत्री

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें