गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कश्मीर में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन का अच्छे से जवाब दिया है।

कश्मीर में राजनाथ सिंह-

  • कश्मीर दौरे के अंतिम दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस वार्ता की।
  • प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुआ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की प्रशंसा की।
  • उन्होंने कहा, सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन का अच्छे से जवाब दिया है।
  • कहा, जैसे पाक युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है उससे साफ है कि भारत के साथ वो रिश्ते सुधारने की दिलचस्पी नहीं रखता है।
  • पाकिस्तान भारत के साथ रिश्ते सुधारने की दिलचस्पी नहीं रखता।

‘रोहिंग्या अवैध शरणार्थी’-

  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में रह रहे रोहिंग्या को अवैध शरणार्थी बताया।
  • साथ ही कहा कि वो सुरक्षा के लिए खतरा है।
  • गृहमंत्री ने कहा कि अवैध रूप से आए प्रवासियों के बारे में हम विचार कर रहे हैं क्योंकि कुछ कारवाई तो की जाएगी।

‘रयान स्कूल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण’-

  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण कहा।
  • साथ ही इस मामले को उन्होंने राज्य का विषय बताया।
  • गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या हुई थी।
  • इस मामले में आरोपी बस कंडक्टर की गिरफ्तारी हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें