एक कहावत है कि “खुद करें तो रास लीला, और वो करें तो करेक्टर ढ़ीला” ये कहावत मेरठ जिले में तैनात इस रंगीले दरोगा पर सटीक (caught drink) बैठती है। खबर क्या है ये बाद में बताते हैं, पहले जरा जानकारी के लिए बता दें कि ‘अगर कोई दूसरा व्यक्ति अपनी महिला साथी या बहन के साथ भी मिल जाये तो ये वर्दीधारी उन्हें रोक कर ऐसे बेहूदे सवाल करेंगे कि जिन्हें सुनकर आप शर्मसार हो जायेंगे। ये पुलिसवाले एंटी रोमियों स्क्वॉड की धौंस देकर युवाओं को खूब परेशान करते हैं।’

साध्वी निरंजन ज्योति की कार कानपुर में दुर्घटनाग्रस्त!

नशे में धुत दरोगा ने थाने में किया हंगामा

  • दरअसल यहां डॉयल 100 पर तैनात दारोगा एके सिंह युवती के साथ गाड़ी में रंगरेलिया मनाते पकड़े गए।
  • साहब! युवती के साथ बैठकर शराब और शबाब दोनों का मजा ले रहे थे।
  • काफी देर तक गाड़ी में यह सब कुछ होता देख कॉलोनी वासियों ने गाड़ी को घेर लिया और मौके पर जमकर हंगामा किया।
  • इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
  • मगर पुलिस के पहुँचने से पहले दरोगा मौके से फरार हो गया।
  • कॉलोनी वासियों ने युवती को पुलिस के हवाले किया, लेकिन पुलिस उसको थाने ना लाकर लाकर लाकर पूछताछ कर उसके घर छोड़ आई।
  • इसके कुछ देर बाद दरोगा नशे की हालत में थाने पहुंच गया और थाने में अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए जमकर हंगामा किया।

चुनावी रंजिश में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

डॉयल 100 की गाड़ी को बनाया मयखाना

  • जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मिशन कंपाउंड का है।
  • यहां पर दरोगा अपने ड्राइवर के साथ कॉलोनी में ही युवती के साथ गाड़ी गाड़ी खड़ी कर शराब पीकर युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा था।
  • आए दिन दरोगा अपनी वर्दी का रौब दिखाकर युवती के साथ कॉलोनी में आकर रंगरेलिया मनाया करता था।
  • लेकिन आज कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दरोगा को उसी की गाड़ी में युवती के साथ रंगे हाथ दबोच लिया।
  • लोगों ने इस बात को (caught drink) लेकर जमकर हंगामा किया।
  • हालांकि मौके पर दरोगा ने स्थानीय लोगों पर अपनी वर्दी का रौब दिखाया।
  • मगर लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और उन दोनों को घेर लिया।
  • इसके बाद मौके पर काफी देर तक हंगामा हुआ।
  • दारोगा भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

वीडियो: बरसाना राधा रानी मंदिर में साध्वी से गैंगरेप

  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती से पूछताछ कर उसे उसके घर छोड़ा आई।
  • जिसके बाद दरोगा की हिम्मत बढ़ी और वह नशे की हालत में थाने पहुंच गया।
  • वह उल्टा स्थानीय लोगों पर मारपीट का आरोप लगाने लगा।
  • लेकिन स्थानीय लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

वीडियो: पुलिस ने की महिला बैंककर्मियों से अभद्रता, गार्ड को पीटा

  • पुलिस ने आश्वासन दिया कि दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
  • इसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए।
  • वहीं अय्याशी करने वाले up100 के प्रभारी एके सिंह के खिलाफ एसएसपी मंजिल सैनी ने सख्त कार्रवाई कर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित (caught drink) कर दिया।

https://youtu.be/H3DGL-mw244

‘कंस मामा’ को मिली भांजी से प्यार करने की सजा, मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें