भले ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावे कर ले लेकिन महिला सुरक्षा कहीं पर दिखाई नहीं दे रही है। आये दिन हो रहे महिलाओं और लड़कियों से साथ बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं इसका एक उदाहरण हैं। ताजा मामला बरेली जिले का है। यहां महिला थाने के पास केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी की बहन (Mukhtar Abbas Naqvi’s sister) से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।

वीडियो: बलात्कार का शिकार हुई किशोरी ने की विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश

  • आरोप है कि केंद्रीय मंत्री की बहन से कार सवार शोहदा चौकी चौराहे तक अश्लील इशारे करता रहा।
  • इतना ही नहीं वह कार से पीछा करते वक्त उनपर भद्दे कमेंट भी कर रहा था।
  • ये पूरा घटनाक्रम काफी देर तक चलता रहा लेकिन हाईटेक बरेली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

लखनऊ के महर्षि विद्या मंदिर में 11वीं के छात्र की संदिग्ध मौत

  • भनक लगती भी कैसे पुलिसकर्मी रास्ते में कहीं ड्यूटी भी करते नजर नहीं आये।
  • आरोप है कि आरोपी ने उन्हें रास्ते में रोककर गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी।
  • इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
  • तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।

वीडियो: प्रिंसिपल के बेटे ने छात्रा के साथ किया गंदा काम

परामर्श केंद्र से वापस आते समय हुई घटना

  • एसएसपी मेरठ को दी गई तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि वह बरेली जिले के गढ़ैया इलाके में रहती हैं।
  • वह “मेरा हक फाउंडेशन” की अध्यक्ष हैं।
  • शनिवार को वह अपने निजी काम से चौथला पुलिस लाइन स्थित परामर्श केंद्र गई थी।
  • वहां से वापस आते समय सड़क पर ऑटो के लिए इंतजार करने लगी।
  • इस बीच एक मेट्रो रिक्शा आया तो पीड़िता उस पर बैठकर चौकी चौराहे की तरफ जाने लगी।
  • कुछ देर बाद पीड़िता को महसूस हुआ कि कोई उसका पीछा कर रहा है।
  • वह कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि एक कार में दो-तीन लोग सवार थे जो उसका पीछा कर रहे थे।

भाजपा के एक माह के खर्च से ज्यादा पैसों की शराब पी जाती है बिरादरी: ओम प्रकाश राजभर

गंदी गालियां देकर दी जान से मारने की धमकी

  • आरोप है कि शोहदों ने कार का शीशा खोला और मुझे एक अज्ञात व्यक्ति (जिसको यह नहीं पहचानती) वह घूर कर देखने लगा।
  • जब पीड़िता ने इस घटना को नजरअंदाज किया तो शोहदों के हौसले और बुलंद हो गए।
  • पीड़िता जैसे ही चौकी चौराहे पहुंची तो आरोपियों ने कार रोक ली और उसे बुलाने का इशारा किया।
  • पीड़िता समझी कि कोई अप्रिय घटना जरूर होने वाली है।
  • तो उसने महिला थाना करीब होने के कारण उनसे बात करने के लिए आगे बढ़ गई।
  • पीड़िता का कहना है कि वह उनके पास गई और पूछा कि क्या बात है?
  • तो आरोपियों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि हम तुम्हें जान से मार देंगे।

धमकी से चिल्लाई पीड़िता है काफी डरी

  • धमकी सुनकर पीड़िता चिल्लाने लगी।
  • तभी आसपास में खड़ी कुछ महिलाएं भी शोर मचाने लगी।
  • इस दौरान आरोपी गाड़ी लेकर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
  • पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद से वह काफी डरी हुई है।
  • उसको आशंका है कि कहीं उसकी शोहरत को देखते हुए कोई उसे मारना चाहता है।
  • यह लोग मुझे डरा धमका कर चुप बैठने की नियत से आये होंगे।

इससे पहले ही हो चुका हमले का प्रयास

  • पीड़िता ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र के जरिये मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें।
  • क्योंकि इससे पहले भी करीब एक माह पहले भी कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता पर हमला करने की कोशिश की गई थी।
  • इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने उसे बचा लिया था।
  • फ़िलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें