उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 19 सितम्बर को सूबे के मथुरा जिले के दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा जिले में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगला चंद्रभान गाँव पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगला चंद्रभान में एक जनसभा(yogi public meeting) को भी संबोधित किया। गौरतलब है कि, नगला चंद्रभान गाँव में ही पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ था।

नगला चंद्रभान जनसभा में मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के मुख्य अंश(yogi public meeting):

श्रद्धा की धरती है ये(yogi public meeting):

  • यह धरती बड़ी ही श्रद्धा की धरती है यहाँ पशु के रूप में भी जन्म लेना एक सौभाग्य होता है।
  • मेरी सरकार के 6 माह का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है।
  • ऐसे मौके पर मुझे बाँके बिहारी जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
  • उसके लिए में बृजवासी और दीनदयाल धाम समिति का आभार करता हूँ।

तीर्थ विकास परिषद का गठन(yogi public meeting):

  • बृज के विकास के लिए मंत्रीगण और विधायक कहते थे।
  • इसीलिए हमने बृज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया।
  • कर्ज से दबे किसान का जब कर्जा माफ़ होता है तो उसके चेहरे पर खुशी होती है।
  • नगला चंद्रभान में एक कन्या महाविद्यालय बनेगा।
  • जिसका नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जायेगा।

ये भी पढ़ें: LIVE: दीनदयाल उपाध्याय के गाँव पहुंचे CM योगी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें