[nextpage title=”news” ]

दुनिया भर के वैज्ञानिक सालों से अमर होने पर रिसर्च कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने अमर होने का रास्ता खोज लिया है. जी हां पानी में पाए जाने वाले इस जीव (horseshoe crab) का खून  मेडिकल साइंस के लिए अमृत से कम नहीं है. वहीँ इसकी कीमत 10 लाख रु प्रति लीटर है.

अगले पेज पर जाने इस जीव के बारे में…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

अमृत से कम नहीं इस केकड़े का खून (horseshoe crab):

  • आपको बता दें कि हॉर्स-शू केकड़े (horseshoe crab) का खून मेडिकल साइंस के लिए अमृत से कम नहीं है.
  • इस जीव को पहचानने का तरीका है कि जीव की बनावट घोड़े के नाल जैसी होती है.
  • वहीँ इसीलिए इस जीव को Horse Shoe Crab कहा जाता है.
  • आपको बता दें कि इस केकड़े का साइंटिफिक नाम Limulus polyphemus है.

1

  • हजारों सालों से प्रथ्वी पर इस जीव का अस्तित्व बना हुआ है.
  • आपको बता दें कि केकड़े का खून इसकी एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी की वजह से इस्तेमाल किया जाता है.
  • हजारों वैज्ञानिक इस पर आज भी रिसर्च कर रहे हैं.

2

  • वहीँ तस्वीरों मे आप देख सकते हैं कि इस केकड़े का खून नीले रंग का है.
  • इसके खून में कॉपर बेस्ड हीमोसाइनिन पाया जाता है.
  • जो ऑक्सीजन को शरीर के सारे हिस्सों में ले जाता है.
  • लेकिन आप शायद नहीं जानते होंगे कि लाल खून वाले जीवों के शरीर में हीमोग्लोबिन के साथ आयरन काम करता है.

बिक रहा 10 लाख रु प्रति लीटर:

  • आपको बता दें कि इस केकड़े का खून शरीर के अंदर इंजेक्ट कर खतरनाक बैक्टीरिया की पहचान की जाती है.

4

  • वहीँ इस केकड़े के खून की कीमत करीब 10 लाख रु (15,000 डॉलर) प्रति लीटर है.
  • लेकिन इस केकड़े के खून कि दीमंद बढ़ने से इन्हें ज्यदा से ज्यादा तादाद में मारा जा रहा है, जो कि गलत है.

ये भी पढ़ें, ‘सनी’ से जरा भी कम नहीं हैं इनकी ये भाभी, वायरल हो रही तस्वीरें…

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें