उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के आईपीएस अफसरों के बम्पर तबादले कर रही है. इस दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार 20 सितम्बर को भी यूपी में 29 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं. वहीँ uttarpradesh.org आपको आज इन आईपीएस (transfer 29 ips) अफसरों के तबादलों के पीछे की कहानी बताने जा रहा है.

जाने आईपीएस अफसरों के तबादले का सच (transfer 29 ips):

  • बता दें कि सूबे की योगी सरकार ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार 20 सितम्बर को यूपी में 29 आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं.
  • वहीँ आज हम आपको इन आईपीएस अफ़सरों (transfer 29 ips) के तबादले के पीछे की कहानी बताने जा रहे हैं.
  • दिनेश दुबे के हटाए जाने से डीजीपी को झटका.
  • एसटीएफ की कुर्सी अमित पाठक को प्यारी है.
  • अमित पाठक को अब आगरा मजबूरी में जाना होगा.
  • अखिलेशराज के बाद मोहित गुप्ता की फिर वापसी.
  • फतेहगढ़ के एसपी बनाए गए हैं मोहित गुप्ता.
  • आईएएस सौम्या अग्रवाल के पति हैं मोहित गुप्ता.
  • जुगाड़ पर एसपी बने सुनील सक्सेना बोल्ड.
  • पुलिस विभाग में सक्सेना की छवि अच्छी नहीं.
  • कभी एसएसपी रहीं गांगुली अब एसपी पर संतुष्ट.
  • ताजी लिस्ट में सीनियर, जूनियर का भेद खत्म.
  • सुभाष चंद्र दुबे के अच्छे दिन अभी नहीं आए.
  • रागिनी हत्याकांड के झटके से उबरी सुजाता सिंह.
  • साइड में ही सही लेकिन मेरठ की पीएसी पहुंच गई.
  • राजीव मेहरोत्रा की किस्मत फिर खराब.
  • स्कूलकांड के चलते फिर लखनऊ में साइड पोस्टिंग.
  • फिरोजाबाद के फेल SP अजय कुमार को जिला नहीं.

ये भी पढ़ें, ‘सुप्रीम’ निर्देश : यूनिटेक घर खरीदारों को देगी मुकदमे की राशि

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें