[nextpage title=”kalyug” ]

यूपी के फिरोजाबाद जिले में रावण जिंदा हो गया। ये सुनकर आप को थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन ये बात सत्य है। इस रावण के जिंदा होने बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। (kalyug)

अगले पेज पर पढ़िए आश्चर्य चकित करने वाली खबर

[/nextpage]

[nextpage title=”kalyug” ]

क्या है पूरा घटना क्रम?

  • दरअसल फिरोजाबाद जिले में एक कलयुगी सूदखोर ने सूदखोरी की पराकाष्ठा ही पार कर दी।
  • जिस तरह रावण सीता का हरण कर ले गया था।
  • उसी तरह ये कलयुगी रावण कर्जा ना चुका पाने वाले कर्जदार की पत्नी का दिनदहाड़े अपहरण कर ले गया।
  • इतना ही नहीं दबंग कर्जदार को पत्नी को घंटों बंधक बनाये रहा।
  • इसकी सूचना पीड़ित कर्जदार ने पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी के बाद महिला को सकुशल बरामद कर लिया।
  • बताया जा रहा है कि दबंग सूदखोर ने कर्ज के ब्याज पर लिया जा रहा ब्याज न अदा कर पाने के कारण कर्जदार की पत्नी का सरेराह अपहरण कर लिया था।
  • फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज करने की बजाय हल्की धाराओं (शांति भंग) में चालान कर दिया।
  • फ़िलहाल दबंग की लगातार धमकियों से पीड़ित परिवार दहशत में है।

वीडियो: मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, आगजनी-लाठीचार्ज और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

10 हजार के बदले वसूल चुका 70 हजार फिर भी 2 लाख बाकी

  • जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर के नीम चौराहा निवासी अरुण शर्मा और उनकी पत्नी ज्योति ने अपने परिचित गांधी नगर निवासी कविल अग्रवाल को 10 हजार रुपये मथुरा नगर निवासी सूदखोर सन्नू चौधरी से ब्याज पर दिलाए थे।
  • अरुण के अनुसार परिचित रुपये लेने के बाद भाग गया। (kalyug)
  • उसकी मां ने 10 हजार रुपये के बदले 70 हजार रुपये सूदखोर को चुकाए।
  • लेकिन अब वह उनसे दबाव बनाकर 2 लाख रुपये की मांग कर रहा था।

वीडियो: मासूम से अश्लीलता करने वाला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

मदद मांगी तो पुलिस ने भगाया

  • अरुण का आरोप है कि पिछली 27 सितंबर को उनकी पत्नी ज्योति कहीं गई थी।
  • रास्ते में सन्नू अपने साथियों के साथ मिला।
  • उसने इस दौरान जबरन पत्नी का बाइक से अपहरण कर लिया और मथुरा नगर कार्यालय ले गया।
  • वहां ज्योति के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया।
  • इसके बाद अपनी कोठी पर ले जाकर बंधक बना लिया।
  • फिर फोन कर उसे मुक्त करने की एवज में 2 लाख रुपये मांगे।
  • अरुण का आरोप है कि थाने पहुंचने पर पुलिस ने उसे भगा दिया।
  • देर रात वह एसएसपी से मिला।

वीडियो: डासना देवी मंदिर में महिला ने की फायरिंग, महंत बोले कोई गलत बात नहीं

  • इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को सूदखोर के घर से मुक्त कराया।
  • पुलिस ने पहले पहले आरोपी सन्नू के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने एवं मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, फिर दबाव में शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
  • अब सवाल उठता है कि महिलाओं और गरीबों की मदद और सुरक्षा करने का दावा करने वाली योगी सरकार में गुंडे और माफिया लगातार पीड़ितों को धमका रहे हैं।
  • लेकिन यूपी पुलिस भी पीड़ितों की मदद करने के बजाय दबंगों, गुंडों और अपराधियों के साथ मिली नजर आ रही है।
  • या हम नहीं बल्कि ये घटना खुद इसका जीता जगता उदाहरण है। (kalyug)

वीडियो: पुलिस की लापरवाही से दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव के बाद हुआ लाठीचार्ज

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें