उत्तर प्रदेश में कुछ डॉक्टर अब गुंडे और डकैत हो गए हैं, ये कहना कतई गलत नहीं होगा क्योंकि अस्पतालों में मरीजों के साथ हो रही रहीं ऐसी घटनाएं अब आम हो गईं हैं। ताजा मामला इलाहबाद जिले का है यहां सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों द्वारा मरीजों से रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है। (Tej Bahadur Sapru Hospital)

लखनऊ: गोमतीनगर में महिला को बेहोश कर रिटायर्ड जज के घर दिनदहाड़े लूट

  • आरोप है कि एक युवक अपनी मां को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा तो डॉक्टरों ने जल्दी देखने के लिए 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
  • युवक ने जब इसका विरोध किया और शिकायत करने की बात कही तो यहां तैनात सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर डॉक्टर के केबिन में ले गया और उसके थप्पड़ जड़ दिया।
  • आरोप यह भी है कि डॉक्टर उसे काफी समय तक गालियां देते रहे और उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
  • पीड़ित ने किसी तरह अपनी जान बचाई और बाहर की तरफ भागा और 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी आरोपी डॉक्टरों के बचाव में उतर आई और घंटों उसे टहलाती रही।
  • आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बागपत: गवाह की हत्या करने आये दो बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार

केबन में बंद करके जड़ा थप्पड़ दबाया गला

  • जानकारी के मुताबिक, नई बस्ती सुलेम सरैय के रहने वाले पुनीत मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं।
  • पुनीत के अनुसार उनके पिता सेना में थे लेकिन उनका स्वर्गवास हो चुका है।
  • पुनीत बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। (Tej Bahadur Sapru Hospital)
  • पुनीत के अनुसार उनकी माता जी के पैर में परेशानी है, उनकी तबियत काफी ख़राब चल रही है।
  • मंगलवार को उनकी माता माया देवी की तबियत काफी ख़राब हो गई तो वह अपनी माता को लेकर इलाहबाद के सदर कैंट थाना क्षेत्र स्थित तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (बेली हॉस्पिटल) में सुबह दिखाने के लिए गए थे।

उत्तर प्रदेश में कश्मीर से ज्यादा बंदूकधारी, देश में भी नंबर वन

  • पुनीत ने बताया की वह लाइन में लगे थे, मम्मी की तबियत ज्यादा ख़राब थी तो उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाकर्मी से पहले दिखवाने का अनुरोध किया।
  • इसके बाद वह अर्थो डिपार्टमेंट में वह दिखाने के लिए पहुंचा।
  • आरोप है कि यहां तैनात डॉक्टर ने उससे पहले देखने के बदले 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
  • जब पीड़ित ने इसकी शिकायत सीएमओ से करने की बात कही तो सुरक्षागार्ड ने उसके थप्पड़ जड़ दिया।
  • इतना ही नहीं केबिन में दरबाजा बंद करके डॉक्टर ने उसकी गर्दन दबाकर जान से मारने की धमकी दी।
  • आरोप ये भी है कि डॉक्टरों ने उसे बेल्ट से पीटा किसी तरह पीड़ित डॉक्टरों के चंगुल से छूटा और बाहर निकला।
  • पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। (Tej Bahadur Sapru Hospital)
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट गई।
  • पीड़ित का आरोप है कि पुलिस डॉक्टरों को संरक्षण दे रही है।
  • पुलिस ने इस मामले में तहरीर लेकर पिली पर्ची काटकर उसे टहला दिया।

ट्रक में क्लीनर बनकर बैठे एसएसपी, सिपाही ने मांगी 10 हजार रिश्वत

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • इस मामले में कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
  • जांच में पता चला कि अर्थो में दिखाने के लिए लंबी लाइन लगी थी।
  • पीड़ित का नम्बर 111 था वह जिस समय दिखाने के लिए गया उस समय 12 नंबर चल रहा था।
  • पीड़ित जल्दी दिखाने के लिए बहस कर रहा था।
  • इसलिए अस्पताल के सुरक्षागार्ड ने उसका हाथ पकड़कर बाहर निकाल दिया और कहा कि लाइन में लगो।
  • वहां कई तीमारदार लाइन में लगे थे पूछताछ में सभी ने मारपीट और रिश्वत की बात से इंकार किया है।
  • उन्होंने बताया अगर डॉक्टर रिश्वत मांगेगा तो अकेले में ना की केबिन में रिश्वत मांगेगा।
  • केबिन के एक मरीज ही नहीं कई मरीज बैठे रहते हैं।
  • वहीं जब सीएमओ से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई। (Tej Bahadur Sapru Hospital)

वीडियो: प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों पुलिस भर्ती अभ्यार्थी लखनऊ में गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें