मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वन्य प्राणी सप्ताह के समापन कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने प्राणी उद्यान में प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. वन्य प्राणि सप्ताह समारोह का समापन हो रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

ज़ू कीपर्स मैनुअल पुस्तिका का विमोचन

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राणी उद्यान के जीवों पर आधारित फोटो पुस्तक का भी विमोचन
  • वहीँ इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को सम्मानित किया.
  • वन्य जीवों पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान में ये आयोजन किया गया.
  • इस दौरान उन्होंने डा. उत्कर्ष शुक्ला को सम्मानित किया.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने डा. उत्कर्ष शुक्ला को अनिरुद्ध भार्गव पुरस्कार से सम्मानित किया.
  • उत्कर्ष शुक्ला लखनऊ ज़ू के डिप्टी डायरेक्टर हैं.
  • जो 100 से अधिक जंगली जानवरों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर चुके हैं.

सीएम योगी का संबोधन:

  • विकास का मतलब कंक्रीट का जंगल खड़ा करना नहीं होता है.
  • भारत की प्राचीन परंपरा जिसने दुनिया को ज्ञान विज्ञान दिया.
  • हमें पर्यावरण और प्रकृति के बीच समन्वय बनाए रखना होगा.
  • हमें पर्यावरण के नज़दीक रहना होगा, दूर होंगे तो प्राकृतिक परेशानी होगी.
  • सीएम योगी ने कहा कि यहाँ पर्यटन की अपार संभावना है.
  • हम चाहेंगे कि सूबे के अन्य पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जाये और इसी लिए कार्य किया जा रहा है.

  • उन्होंने कहा कि आगरा के अलावा अन्य जिलों में पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
  • हमें पर्यावरण के नज़दीक रहना होगा, दूर होंगे तो प्राकृतिक परेशानी होगी.
  • 12 से 14 लाख दर्शकों की संख्या लखनऊ ज़ू के हिसाब से कम है.
  • वन महोत्सव पर व्यापक वृक्षारोपण किया गया.
  • वन्य प्राणि कभी बिना खतरे के मनुष्य पर हमलावर नहीं होता है.
  • हम जीव जंतुओं के साथ बेहतर संबंध, और वृक्षारोपण का संकल्प लें.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कार्यव्यवस्था तैयार कर उसको लागू करना होगा और सभी को सहयोग करना होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें