दो दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) गुजरात दौरे पर हैं. सबसे पहले वह गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद उन्होंने द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए GST के नियमों से होने वाले बदलाव पर भी बात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में कई बड़े ऐलान भी किये थे. आज पीएम अपने गाँव वडनगर पहुंचे थे. इसके बाद भरूच में उन्होंने कई योजनाओं को शुरू किया.

सूरत से पटना तक चलेगी अंत्योदय एक्सप्रेस

  • आज सूरत से पटना तक अंत्योदय एक्सप्रेस की शुरुआत हुई,  पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात से बिहार के लिए चलने वाली अन्त्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
  • उन्होंने कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस रेलवे की सराहनीय पहल है.
  • इससे यूपी और बिहार के लोगों को छठ पूजा के लिए घर जाना आसान होगा.
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुजरात के किसान को पशुपालन से एक नया बल मिला है.
  • अब सिर्फ फसलों के लिए यूरिया का उपयोग, अब यूरिया के लिए लाठीचार्ज नहीं होता.
  • चाहे देश को लूटने वाले कितने भी खड़े हो जाए, ईमानदारी ही जीतेगी.

साजिश करने वालों से मोदी नहीं डरेगा:

  • कांग्रेस ने चोरों के लिए रास्ता खुला रखा, ईमानदारी कभी नहीं हार सकती.
  • पानी के लिए गुजरात का कष्ट मैंने देखा है.
  • र्मदा के पानी से गुजरात को नया जीवन मिला.
  • हमने बिजली और पानी के लिए काम किया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमने यूरिया की नीम कोटिंग की.
  • हमने सरदार-सरोवर डैम का काम पूरा किया. मां नर्मदा के बिना भरूच की कल्पना नहीं कर सकते.
  • नर्मदा के पानी से गुजरात का विकास, हमने बिजली और पानी के लिए काम किया है.
  • चोर-लुटेरे मोदी के खिलाफ षडयंत्र करेंगे, जिनके रास्ते मैंने बंद किए वे षडयंत्र करेंगे लेकिन मोदी इनसे नहीं डरेगा.
  • हमने यूरिया के कालाबाजारी पर रोक लगाई. पहले किसानों को यूरिया खरीदने के लिए लाइन में लगना पड़ता था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें