आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने अपने साथ लगी सुरक्षा के हटाये जाने के खिलाफ प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता वाली राज्य सुरक्षा समिति के समक्ष याचिका प्रस्तुत किया है। (security return)

फर्जी अंकपत्र बनाने वाले चार जालसाज चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे

  • अमिताभ तथा नूतन ने कहा है कि वे मुलायम सिंह के धमकी कांड तथा गायत्री प्रजापति के खिलाफ फर्जी रेप में फंसाए जाने के मामले में प्रमुख गवाह हैं और उन्हें तमाम रसूखदार लोगों से जान को वास्तविक खतरा है।

सिकंदरपुर पुलिस चौकी के सभी 8 पुलिसकर्मी निलंबित

  • उन्होंने कहा है कि यदि उनकी सुरक्षा हटा ली जाती है तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है, अतः उन्हें तत्काल निशुल्क सुरक्षा दी जाये।

बुक्कल नवाब का अवैध निर्माण गिराने के लिए LDA ने भेजा नोटिस

  • लखनऊ जनपदीय समिति के आकलन पर इन दोनों को एक-एक सुरक्षाकर्मी निशुल्क दिया गया था पर मंडलीय सुरक्षा समिति ने अमिताभ की सुरक्षा वापस लेने और नूतन को 50% निजी व्यय पर सुरक्षा देने के आदेश दिए थे। (security return)

यूपी में 51 फ़ीसदी गर्भवती महिलाओं में खून की कमी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें