भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले(smriti irani amethi) में मौजूद थे। जहाँ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में योगी सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा और यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय भी मौजूद थे। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्राट साइकिल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

अमेठी में स्मृति ईरानी के संबोधन के मुख्य अंश(smriti irani amethi):

पिपरी के लोगों से नहीं मिले राहुल गाँधी(smriti irani amethi):

  • राहुल गाँधी पिपरी के लोगों से नहीं मिले।
  • राहुल गाँधी अमेठी को भूले, घूम रहे हैं देश।
  • अमेठी के सांसद ने यहाँ के लोगों की बात नहीं सुनी।
  • योगी सरकार में काम हो रहा है,
  • आज अमेठी की जनता को सौगात देने आये हैं।
  • राहुल गाँधी ने किसानों की जब्त जमीन वापस नहीं दी।

अपनी जनता के लिए सांसद के पास समय नहीं(smriti irani amethi):

  • पिपरी के लोगों ने बताया की वो अपने सांसद से मिलने गए थे।
  • लेकिन सांसद महोदय के पास हमारे लिए वक़्त नहीं था।
  • मैं पिछले साढ़े तीन सालों से अमेठी आ रही हूँ।

विकास पर ज्ञान देने वाले रिले ट्रांसमिशन और FM का फर्क नहीं जानते(smriti irani amethi):

  • जो लोग रिले ट्रांसमिशन और FM के बीच फर्क नहीं जानता है,
  • वो सांसद विकास के ऊपर ज्ञान दे यह कितना शोभा देता है।

ये भी पढ़ें: अमेठी: राहुल के गढ़ में पहुंचे BJP के दिग्गज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें