एसटीएफ उत्तर प्रदेश को राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में कुख्यात अपराधी सलीम-शोहराब-रूस्तम गिरोह के सात सदस्यों को लखनऊ में एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक किग्रा चरस, एक किग्रा गांजा, 02 अदद तमन्चे .315 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 07 अदद मोबाइल फोन और 1700 रुपये नगद बरामद हुए हैं। (seven sharp shooter)

हरदोई में नलकूप ऑपरेटर ने खुद को गोली से उड़ाया

व्यापारियों से करते थे रंगदारी मांगने का काम

  • एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को लखनऊ व उसके आसपास के जनपदो में कुख्यात अपराधिक गिरोहों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने तथा व्यापारी वर्ग से अवैध वसूली किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
  • इस सम्बन्ध में एसएसपी एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
  • जिसके अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह द्वारा अपनी मुख्यालय स्थित टीम के माध्यम से अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
  • अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद-लखनऊ में कुख्यात अपराधिक गिरोह सलीम रूस्तम गैंग के सदस्य सक्रिय होकर विभिन्न अपराधिक घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं।
  • शहर के व्यापारी वर्ग के लोगों से अवैध वसूली भी कर रहे हैं।
  • इस गैंग के मुख्य अभियुक्त सलीम, रूस्तम व सोहराब वर्तमान में तिहाड़ जेल, दिल्ली में निरूद्ध हैं और इनके गैंग के अन्य सदस्य इन तीनो अभियुक्तों के लगातार सम्पर्क में हैं।

नशे की हालत में युवती के साथ गैंगरेप, थाने में जमकर हंगामा

घेराबंदी होते ही पुलिस पर की फायरिंग

  • इस अभिसूचना को विकसित करने पर सोमवार की रात्रि में विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सटीक जानकारी प्राप्त हुई कि इस गिरोह के कुछ सदस्य असलहों से लेस होकर नादरगंज, थाना-सरोजनीनगर, लखनऊ क्षेत्र में रोडवेज वर्कशाॅप डिपो के पास एकत्र हैं।
  • वे किसी गम्भीर अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
  • इस पर निरीक्षक विनय गौतम के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबन्दी की गयी।
  • प्रभारी निरीक्षक धर्मेश शाही, थाना-सरोजनीनगर को भी पुलिस बल के साथ सहयोग हेतु बुला लिया गया।
  • इसी दौरान रेाडवेज डिपो के समीप, मस्जिद के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति एकत्र होते दिखायी दिये।
  • जिनकी मुखविर द्वारा उक्त गैंग के सक्रिय सदस्य होने की पुष्टि करने पर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुंलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करना प्रारम्भ कर दिया।
  • संयुक्त टीम द्वारा संयम व शौर्य को परिचय देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त 07 अभिुयक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
  • मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये।

शामली में चीनी मिल में गैस रिसाव से 500 बच्चे बीमार

20-20 हजार रूपये प्रतिमाह मिलता था वेतन

  • गिरफ्तार अभियुक्तों से सामूहिक रूप से गहन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वे सभी सलीम रूस्तम गिरोह के सदस्य हैं तथा उनके लिए ही काम करते हैं।
  • गैग के मुखिया द्वारा इन लोगों को 20-20 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाता है।
  • अवैध वसूली में प्राप्त धनराशि में से भी उन्हें कमीशन के रूप मे धनराशि अलग से दी जाती है।

सीरियल किलर सलीम-रुस्तम-सोहराब के शार्प शूटर लखनऊ में गिरफ्तार

सोहराब की पत्नी शन्नो चलाती है गैंग

  • गैंग का संचालन वर्तमान में तिहाड़ जेल में निरूद्ध अभियुक्त सोहराब की पत्नी शन्नो द्वारा किया जा रहा है। (seven sharp shooter)
  • यह भी बताया कि अभियुक्त सलीम अपनी तलाकशुदा पत्नी अंजुम आरा की हत्या कराना चाहता है।
  • इसी के साथ-साथ वे अमीनाबाद, लखनऊ के एक व्यापारी की हत्या भी कराना चाहता है।
  • जिसकी हत्या के लिए उनके द्वारा सुपारी ली जा चुकी है।
  • इस समय वे उक्त दोनों घटनाओं को अन्जाम देने हेतु एकत्र हुए थे।
  • लेकिन इससे पूर्व ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
  • पूछताछ पर यह भी बताया कि इस दौरान उनके साथ इस गैंग के सदस्य शिब्बू निवासी-उदयगंज, थाना-हुसैनगंज, लखनऊ व विक्की वाल्मिकी नि. सदर, थाना-कैन्ट, लखनऊ भी मौजूद थे। जो गिरफ्तारी से बचकर फायरिंग करते हुए भाग गये हैं।
  • उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त रवि गौतम एक शातिर अपराधी है।
  • जिसके विरूद्ध लखनऊ के विभिन्न थानो में अनेक अभियोग पंजीकृत हैं। (seven sharp shooter)

डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस

इन अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी

  • संजू कालरा पुत्र स्व. गुलशन कालरा नि. शारदानगर, नीलमथा, थाना-कैन्ट, जनपद-लखनऊ।
  • महताब हसन पुत्र कासिम अली नि. 538, नई बस्ती, सदर, थाना-कैन्ट, लखनऊ।
  • नदीम पुत्र अजीबुल हसन नि. नई बस्ती, सदर, थाना-कैन्ट, लखनऊ।
  • रवि गौतम पुत्र जगदीश प्रसाद गौतम नि. 638/137, फरीदीनगर ढाल, थाना-इन्दिरानगर, लखनऊ।
  • कबीर खान पुत्र अजीम खान नि. 58/201, बाग ऐना, बी.बी. हुसैनगंज, लखनऊ।
  • गुडडू पुत्र राधेश्याम नि. 48/12ग, अरगदा, हुसैनगंज, लखनऊ।
  • राज कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रामफेर गुप्ता नि. 110/91, नयागाॅव, पूर्व माॅडल हाउस, थाना-अमीनाबाद, लखनऊ। (seven sharp shooter)

seven sharp shooter arrested

भाजपा नेता गोरखनाथ पाण्डेय के बेटे सहित 4 को गैंगरेप में उम्रकैद की सजा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें