उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने गुरुवार 12 अक्टूबर को डॉ० राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया था, इसके साथ ही जनेश्वर ट्रस्ट, लोहिया ट्रस्ट और लोहिया पार्क में भी श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया था। श्रद्धांजलि सभाओं में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव एक साथ पहुंचे थे, साथ ही अखिलेश यादव ने इस दौरान अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम का संबोधन(akhilesh targeted BJP) भी किया।

डॉ० राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि कार्यक्रम में अखिलेश का संबोधन(akhilesh targeted BJP):

  • आज हम लोग लोहिया जी को याद कर रहे हैं, अभी लोहिया पार्क हो कर आये।
  • वहां नेता जी थे हम सबको आशीर्वाद दिया।
  • आज का दिन निर्वाण दिवस के रूप में मनाते है।
  • जहाँ से नेता जी चुने गए, कन्नौज छोड़ी वहां मुझे लड़ने का मौका मिला।
  • लगातार हम समजवादी जीतते आ रहे हैं।
  • इससे पहले भी समाजवादी के लोग जीतते आये।
  • नेता जी कहते थे सभी जाति-धर्म के लोग साथ चले।
  • देश तभी तरक्की करेगा जब लोहिया के विचारों पर चलेगा।

गरीबी हटाओ का नारा(akhilesh targeted BJP):

  • सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश लोहिया जी के विचारों पर चल कर ही तरक्की कर सकेगा।
  • अखिलेश ने कहा कि आपके सामने चुनौती है क्योंकि वो आपके काम और सिद्धांतों से डरते हैं।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि इस बार जीता दो, सभी को 15 लाख रूपये देंगे।
  • अब तो ये लोग गरीबी हटाओ का भी नारा देने लगे हैं।
  • अखिलेश ने कहा कि राजनैतिक परिवारवाद से अलग पैसे के परिवारवाद पर चर्चा कब होगी।
  • उन्होंने कहा कि इन लोगो ने बिना तैयारी के GST लागू कर दी थी।

गोरखपुर में एम्स के लिए दी जमीन(akhilesh targeted BJP):

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में जमीन दे दी मगर अभी तक एम्स नहीं शुरू हुआ।
  • उन्होंने कहा कि हमें मेट्रो बनाई मगर केंद्र सरकार ने क्या बनाकर दिखा दिया।
  • गंगा साफ़ करने का नारा बीजेपी का था मगर गंगा साफ़ हुई क्या।
  • उन्होंने कहा कि जितने भी रोमियो पकड़े गए हैं, सब बीजेपी वाले हैं।
  • किसी भी नेता के बना म्यूजियम जे पी इंटरनेशनल सेंटर जैसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने बिना तैयारी के लागू की GST- अखिलेश यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें