उत्तर प्रदेश में दीपावली 2017 का त्यौहार आगामी गुरुवार 19 अक्टूबर को मनाया। दीवाली को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। गांव शहर सभी को जमीन से आसमान तक जगमगाने की तैयारी है। लखनऊ के अमीनाबाद, भूतनाथ, हजरतगंज, गोमतीनगर आलमबाग जैसी प्रमुख जगहों और बाजारों में रौनक है। महिलाएं गणेश-लक्ष्मी की पूजा करने के लिए दीये, मूर्तियां सहित अन्य सामग्री देर रात तक खरीद रही हैं। (shubh deepawali 2017)
दीवाली के लिए कैसे सजे लखनऊ के बाजार
कमला पसंद की नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़, कारीगरों को छोड़ा
रंगीन दीयों और मोमबत्ती से पट चुका बाजार
- इस बार लोग दीपावली को पारंपरिक अंदाज में मनाने के मूड में हैं।
- रोशनी के त्योहार में मोमबत्ती का अहम रोल है।
- दीये की डिमांड ज्यादा होने के इस बार कारोबारियों ने मोमबत्ती को दीए के स्टाइल में पिरो दिया है।
- बाजार डिजाइनर व रंगीन दीयों और मोमबत्ती से पट चुका है।
- बाजार में खुशबूदार मोम वाले दीये भी उपलब्ध हैं।
- चाइनीज सामानों से उपभोक्ताओं के परहेज के कारण दीयों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
- पैकिंग और साज-सजावट बेहद आकर्षक है।
- इस वजह से लोग इनको उपहार में भी देने के लिए खरीद रहे हैं।
- बाजार में रंग-बिरंगे दीयों के कई सेट्स गिफ्ट पैक में आपको आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा मोम के सुंदर दीये, इलेक्ट्रानिक दीये बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं।
- ये दीये 5 से लेकर 150 रुपये तक के दाम में उपलब्ध हैं।
मिर्जापुर: आग की लपटों में जिंदा जली महिला, दो बच्चे
शहर हो या गांव सभी जगह दीपावली की तैयारी
- दिवाली के लिए सजे कैंडल बाजार में डिजाइनर मोमबत्ती का जलवा है।
- इनमें फ्लोटिंग कैंडल, ट्री स्टाइल,फ्लॉवर स्टाइल, लोटस स्टाइल जैसे दर्जनों डिजाइनर मोमबत्ती बाजार में है। (shubh deepawali 2017)
- हालांकि इन सब के बावजूद होल सेल के व्यापारी का कहना है कि इस बार मोमबत्ती की मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही है।
- मार्केट में चाइनीज मोमबत्ती भी आकर्षक ढंग से कई दुकानों में उपलब्ध है, जो खिलौना और फेमस कार्टून कैरेक्टर की आकृति में है।
- चाइनीज डिजाइनर मोमबत्ती की छटा देखते बन रही है।
- हालांकि इनमें से कुछ देसी भी हैं।
- इनमें भारतीय और चाइनीज का पहचान कर पाना मुश्किल होता है।
- लोग सजावट के लिए इलेक्ट्रानिक सामानों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है। घरों व दुकानों की सफाई व पुताई का दौर भी चल रहा है।
- लोग त्यौहार से पहले की तैयारियों में व्यस्त नजर आ रहे हैं।
- शहर हो या गांव सभी जगह दीपावली की तैयारी हो रही है। (shubh deepawali 2017)
बुआ की जगह TET की परीक्षा देने आई भतीजी गिरफ्तार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.