अभी कुछ महीनों पहले रिंगिग बेल्‍स नाम की कम्‍पनी ने दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल ‘फ्रीडम 251’ का प्रचार करके मोबाइल के क्षेत्र में खलबली मचा दी थी। जैसे ही रिगिंग बेल ने इस मोबाइल का प्रचार करना शुुरू किया वैसे ही इस मोबाइल को लेकर तमाम विवाद सामने आने शुरू हो गये थ। अब ये कम्‍पनी ये दावा कर रही है कि 30 जून से इस फोन की डिलीवरी आनी शुरू हो जायेगी।

आपको बता दें कि इस फोन की कैश ऑन डिलीवरी की जाएगी। कंपनी के निदेशक मोहित गोयल ने बताया है कि जिन लोगों ने फ्रीडम 251 के लिए कैश ऑन डिलीवरी के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया था उन्हें 30 जून से फोन की डिलीवरी की जानी शुरू हो जाएगी।

  • रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, फ्रीडम 251 के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी. ग्राहकों की मदद के लिए देशभर में कंपनी के 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं।
  • इसमें 4-इंच की QHD IPS डिस्प्ले के साथ 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलने वाला है।
  • इसमें फोटोग्राफी के लिए 3.2MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है।
  • स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है।
  • स्मार्टफोन में 1GB की रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।
  • इसमें 1450mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.
  • महज 251 रुपये में आपको 3G सपोर्ट करने वाला एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन मिल रहा है।
  • फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे।
  • रिगिंग बेल के मुताबिक इस मोबाइल के मुताबिक 25 लाख की एंडवास बुकिंग हो चुकी है।

इसेे भी पढ़े- Moto G (4th जेनरेशन) के स्मार्टफोन बिक्री के लिए तैयार, 22 जून से                    अमेजन इंडिया पर उपलब्ध

                माइक्रोमैक्स ने लॉच किया माइक्रो हाइब्रिड कार्ड वाला यूनिकॉर्न                                स्मार्टफोन!

                  देश में लॉन्च हुआ 132 जीबी फ्री स्टोरेज वाला किफायती स्मार्टफोन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें