देश की राजनीति में सत्ता जाते ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। समाजवादी पार्टी में अभी तक कई बड़े-बड़े नेता भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं। अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता का नाम जुड़ने जा रहा है।

ये नेता होगा सपा में शामिल :

  • समाजवादी पार्टी में बीते दिनों बसपा से आये इन्द्रजीत सरोज शमिल हो गए थे।
  • इन्द्रजीत सरोज के साथ ही उनके सैंकड़ों समर्थकों ने सपा की सदस्यता ली थे।
  • अखिलेश ने भी इन्द्रजीत सरोज को पार्टी में आते ही राष्ट्रीय महासचिव का पास दिया है।
  • उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी।
  • इसके बाद सपा से बसपा में गए नारद राय ने भी बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
  • हालाँकि अभी तक नारद राय की समाजवादी पार्टी में घर वापसी नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें, सपा लड़ेगी गुजरात चुनाव, अखिलेश ने किया ऐलान

  • इन दोनों के अलावा कई बड़े नेता लगातार बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़ते जा रहे हैं।
  • अब एक और दिग्गज नेता ने बसपा सुप्रीमों मायावती का साथ छोड़ने की तैयारी कर ली है।
  • मेरठ के पूर्व जिलाध्यक्ष और बसपा के उत्तराखंड प्रभारी प्रशांत गौतम सपा में शामिल होंगे।
  • इसका पूर्ण ऐलान लखनऊ में किया जाने वाला है।
  • बसपा के दिग्गज नेता प्रशांत गौतम के सपा में जाने से निकाय चुनाव पर काफी असर पड़ेगा।
  • चर्चा है कि प्रशांत गौतम के सपा में आने के बाद उनकी पत्नी को महापौर का टिकट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें, मोदी सरकार के मंत्री के PS लगवा रहे अलग से AC कोच

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें