उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर आये दिन अपने बयानों के कारण विवादों में रहते हैं. वहीँ गोंडा में मंत्री ओम प्रकाश राजभर को अपने काफिले के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

ओम प्रकाश राजभर के काफिले से कुचलकर बच्चे की मौत

  • गोंडा जिले के कर्नलगंज परसपुर मार्ग पर गोसाई पुरवा के पास एक हादसा हुआ.
  • मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले ने बच्चे को रौंद दिया.
  • जिसकी सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया.
  • वहीँ हैरानी की बात ये भी रही कि हादसे के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका.
  • स्थानीय लोग परसपुर करनैलगंज मार्ग पर जाम और प्रदर्शन करते रहे.
  • वहीँ इस घटना के बाद सीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दे दिए.
  • उन्होंने गोंडा में हुई कार दुर्घटना में बच्चे की मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया.
  • सीएम योगी ने परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए.
  • वहीँ डीजीपी यूपी से इस पूरी घटना की रिपोर्ट तलब की.
  • सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
  • देखना है कि इस घटना में किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है.
  • एक बार फिर ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनते दिखाई दे रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें