यूपी में निकाय चुनावों के लिये नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। गाजीपुर में निकाय चुनाव प्रथम चरण में 22 नवंबर को सम्पन्न होने हैं। इसके लिये आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। (Nomination process)

बेरहमों की पिटाई से बेहोश मिली छात्रा, गैंगरेप का आरोप

  • जनपद की 3 नगरपालिका और 5 नगरपंचायतों के लिये चुनाव होने हैं।
  • गाजीपुर, जमानियां और मोहम्मदाबाद में नगरपालिका और जंगीपुर, बहादुरगंज, सादात, सैदपुर, दिलदारनगर में नगरपंचायत के लिये चुनाव होने हैं।

घर के भीतर बीएससी की छात्रा की गला रेतकर हत्या

जुलूस की अनुमति लेना जरुरी

  • एसडीएम सदर विनयकुमार गुप्ता ने बताया कि नामांकन के लिये अलग-अलग कमरे एलाट कर दिये गये हैं। (Nomination process)
  • इसके लिये आरओ तैनात किये गये हैं।
  • सुरक्षा के लिये पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है और 100 मीटर के अन्दर यदि कोई व्यक्ति जुलूस लेकर आता है तो उसकी अनुमति जरूर लेनी होगी।

दिसंबर में होगा आईएएस वीक, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

  • नामांकन के लिये अन्दर कुल पांच व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे।
  • सभी के लिये नियम समान हैं।
  • चाहे वो राजनीतिक दल का प्रत्याशी हो या अन्य।
  • प्रस्तावक के रूप में एक व्यक्ति को ही अनुमति होगी। (Nomination process)

इस साल नहीं लगेगा महोत्सव, शहरवासी हुए मायूस

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें