राजधानी में गोमती तट के किनारे बने भव्य खाटू श्याम मंदिर में 31 अक्टूबर को 20वां श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भजनों के माध्यम से माहौल में भक्ति रस बिखेरने के लिए कई भजन गायक भी आयोजन में शरीक होंगे। श्याम परिवार लखनऊ के तत्वाधान में मंदिर परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत रात आठ बजे से होगी। (khatu shyam temple lucknow)
मुस्लिम महिला ने अपने बच्चों के साथ की गाय की पूजा, दिया एकता का संदेश
गायकी के साथ बहेगी भक्ति रस की धारा
- श्याम परिवार के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि रात 8 बजे श्री श्याम प्रभु एवं समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना से कार्यक्रम का आगाज होगा।
- उसके बाद भक्ति गायकी के प्रमुख गायकों द्वारा भक्ति रस की धारा बहाई जाएगी।
- जिसमें राजधानी के शुभम गुप्ता, पवन मिश्रा व मंजू यादव श्याम बाबा के भजनों से माहौल को भक्तिमय बनायेंगे। (khatu shyam temple lucknow)
- इसी क्रम में खलीलाबाद के सरदार हरमिन्दर सिंह ‘रोमी’ और फिर उसके बाद फतेहाबाद की मोना मेहता भजन संध्या को खूबसूरत बनायेंगी।
मां के साथ सरयू में नहाने गई युवती डूबी, रेस्क्यू जारी
- अग्रवाल ने बताया कि विशेष आकर्षण कोलकाता के कारीगरों द्वारा बाबा का अद्भुत श्रंगार होगा।
- महामंत्री सुधीर कुमार गर्ग ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण खाटू नरेश हमेशा हारने वाले का साथ देते हैं।
- हारने वाले ने यदि सच्चे मन से ‘हारे के सहारे’ को याद किया तो वे सहारा अवश्य देते हैं।
- संरक्षक राधेमोहन अग्रवाल ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर श्याम प्रभु का अलौकिक श्रंगार होगा और मन्दिर परिसर को बिजली की झालरों से सजाया जायेगा।
- दीप प्रज्वलन के साथ आधी रात में श्याम बाबा का जन्मोत्सव शुरू होगा।
- जन्मोत्सव के समय भव्य आतिशबाजी होगी।
- जन्मोत्सव की खुशी में मन्दिर परिसर बच्चों के खिलौनों व टाॅफियों से सजाया जायेगा जो जन्मोत्सव के बाद बच्चों के बीच लुटाया जायेगा।
वीडियो: भाई ही बना भाई का कातिल, कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या
सुनने को मिलेगा प्रवचन
- इसके अलावा रात 12 बजे से श्री श्याम प्रभु को खोवे और मेवे से बना 51 किलो का केक चढ़ेगा। साथ ही छप्पन भोग भी लगाया जायेगा।
- जिसमें मुख्य रूप से मिठाई, फल, मेवा, खीर, चूरमा, रोठ, रबड़ी जैसे राजस्थानी व्यंजन होंगे। समारोह को व्यापक बनाने के लिये पिछले काफी दिनों से तैयारियां चल रहीं है।
- उन्होंने बताया कि इस बार 20वां श्री श्याम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
- भजन गायक शुभम गुप्ता ने बताया कि जन्मोत्सव के क्रम में पांच नवंबर को मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष स्व. सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
- उसके बाद 8, 9 एवं 10 नवम्बर को बाल व्यास राधास्वरूपा जया किशोरी के श्रीमुख से ’नानी बाई रो मायरो’ पर प्रवचन सुनने को मिलेगा।
- उत्सव का समापन 1 जनवरी को ’एक शाम श्याम प्रभु के नाम’ भजन संध्या से होगी।
- इस दिन भजन के लिये गोरखपुर के ललित सूरी, समस्तीपुर की रेशमी शर्मा, फरीदाबाद के श्रीमती रजनीश-अनिल शर्मा को आमंत्रित किया गया है।
- इस दौरान श्रीकिशन अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित थे। (khatu shyam temple lucknow)
21 साल पुराने मामले में राज बब्बर के खिलाफ वारंट जारी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.