यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा मनाये जा रहे यातायात माह का बुधवार को उद्घाटन हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग पर एसएसपी दीपक कुमार, द्वारा फीता काट कर किया गया। जन सामान्य को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए यातायात प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। (ssp lucknow breaks Traffic rule)

yatayat mah traffic month

अमिताभ को झटका: आज़म खान के खिलाफ अवमानना केस ख़ारिज

  • कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक यातायात रवि शंकर निम द्वारा किया गया।
  • यातायात जागरुकता के संबंध में सम्बोधन व जानकारी दी गयी।

yatayat mah traffic month

रायबरेली: ऊंचाहार एनटीपीसी हादसे में तीन की मौत, 200 से अधिक श्रमिक घायल

  • जिसमें लखनऊ मेट्रो कार्पोरेशन के अधिकारी, जिला कमाण्डेट होमगार्ड, सुबेदार मेजर एनसीसी, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राज्यमार्ग, परिवहन विभाग, एवं नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
  • हालांकि कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान एसएसपी ने खुद ट्रैफिक नियमों को तोड़ा और हजरतगंज चौराहे से उल्टी दिशा में अपना काफिला लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

yatayat mah traffic month

रायबरेली: ऊंचाहार में NTPC का बॉयलर फटने से 200 श्रमिक घायल

ट्रैफिक पुलिस को दी हिदायत

  • एसएसपी लखनऊ द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ट्रैफिक पुलिस को हिदायत दी गयी।
  • यातायात माह को ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को छवि सुधारने की हिदायत दी गयी।

yatayat mah traffic month

बरेली: महिला का अपहरण कर किया गैंगरेप, Urine पिलाकर बनाया वीडियो

  • सभी ट्रैफिक पुलिस अधीकारी बॉडी बार्न कैमरे को धारण कर चेकिंग करे।
  • उनके द्वारा ट्रैफिक सुधार के लिए ट्रिपल ई की आवश्यकता बतायी गयी।

yatayat mah traffic month

  • ट्रैफिक सुधार के लिए ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया जाना, रोड इंजीनियरिंग के अनुसार सड़कों को बनाये जाना, नियमों के तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से सुधार दिखेगा।
  • क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा यातायात माह की कार्ययोजना को प्रस्तुत करते हुए ट्रैफिक कर्मियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी। (ssp lucknow breaks Traffic rule)

yatayat mah traffic month

वीडियो: पुलिस के सामने व्यापारियों ने किसान को दौड़ा-दौड़कर डंडो से पीटा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें