यूपी के रायबरेली जिले में पुलिस ने मानवीय चेहरा पेश करते हुए एक गौवंश की जान बचाकर मिशाल पेश की है। पुलिस को 100 नंबर पर सूचना मिली थी कि एक गौवंश कुएं में गिर गया है। इस सूचना पर पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं में घुसकर गौवंश की जान बचा ली। पुलिस का मानवीय चेहरा देखकर ग्रामीण इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के मुताबिक, रायबरेली के ग्राम लहुरेपुर साहबगंज में एक गौवंश अचानक कुएं में गिर गया।
  • गौवंश के कुएं में गिरते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया तो भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई।
  • तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
  • सूचना पाकर फ़ौरन पीआरवी 1773 मौके पर पहुंची।
  • पुलिसकर्मियों ने गांव के लोगों से रस्सी मंगवाई।
  • एक सिपाही कुएं के अन्दर उतर गया।
  • इस सिपाही ने वीरता का परिचय देते हुए कुएं के भीतर गौवंश के पेट में रस्सी बांध दी।
  • रस्सी बंधाते समय कुएं में स्थान काफी कम होने से उसे दिक्कत का सामना करना पड़ा।
  • लेकिन जांबाज सिपाही ने गौवंश को सुरक्षित बाहर निकालकर गौवंश की जान बचा ली।
  • पुलिस के इस मानवीय चेहरे की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें