एएमयू व वीमेंस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव आज हो रहा है. दोनों ही जगह मतदान प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. शाम 7:00 बजे से मतगणना शुरु होगी जिसका परिणाम देर रात आने की उम्मीद है.एएमयू में अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सचिव पद के लिए 14 प्रत्याशी हैं मैदान में है. कैबिनेट के लिए 34 व कोर्ट मेंबर के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में हैं. यूनिवर्सिटी की 14 फैकल्टी में मतदान स्थल बनाए गए हैं. इतिहास में पहली बार गैर मुस्लिम अध्यक्ष पद के लिए अपना लक आजमा रहा है. कुल 18,188 मतों में से सबसे ज्यादा 5005 वोट इंजीनियरिंग फैकल्टी एवं 3196 वोट सोशल साइंस फैकल्टी में डालें जाएंगे. दोनों फैकल्टी के मतों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
फाइनल स्पीच में गर्म हुआ माहौल:
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्रनेताओं के फाइनल स्पीच का आयोजन किया गया था.
- छात्रसंघ भवन की प्राचीर से छात्रनेताओं ने अंतिम भाषण में पूरा दम लगा दिया.
- इस मौके पर छात्रनेताओं के समर्थकों की भीड़ ने भी उत्साहवर्धन किया.
- छात्रसंघ चुनाव में गूंजे भगवा आतंक, रोहित वेमुला जैसे मुद्दे: सूबे के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्रनेताओं के फाइनल स्पीच का आयोजन किया गया था.
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के मतदान से पहले अंतिम भाषण में बोलने का विषय तो शैक्षणिक संस्थानों का राजनीतिकरण, वरदान या अभिशाप था.
- लेकिन एएमयू के छात्रसंघ की प्राचीर से भगवा आतंक, रोहित वेमुला, दादरी कांड ,राजस्थान का लव जेहाद कांड,ट्रेन में जूनैद हत्याकांड पर वोट मांगे गये.
- इतना ही नहीं छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे छात्रनेताओं ने तीन तलाक व अयोध्या के बाबरी विध्वंस के मुद्दे भी उठाये.
- कश्मीर में युवाओं पर सेना द्वारा पैलेट गन से हमला करने का मामला भी गूंजा, जिस पर समर्थकों की तालियां भी बजी,
- अपने भाषण में एएमयू के कुलपति को भी नहीं बख्शा,
- छात्र नेताओं ने उन्हें भाजपा सरकार का एजेन्ट व चमचा तक बता दिया.
- एएमयू को भगवा रंग में नहीं रंगने देने की बात भी छात्रनेताओं ने की.
- रोहिग्या मुसलमान हो या फिर फिलीस्तीन में मुसलमानो की बात हो ये मुद्दे भी छात्रसंघ चुनाव में बोले गये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.