डॉ अम्बेडकर के गुरु के अंतिम दर्शन को आज उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचेंगे तबियत ख़राब होने के बाद केजीएमयू के गांधी वार्ड में बौद्ध भिक्षु भंते प्रज्ञानन्द भर्ती थे.  उप राष्ट्रपति बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानन्द अंतिम दर्शन के लिए वैंकेया नायडू पहुंचेंगे. आज शाम 7.20 पर उप राष्ट्रपति अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे. बौद्ध भिक्षु का पार्थिव शरीर रिसालदाह पार्क में दर्शन के लिए रखा गया है.

चार दिन पहले केजीएमयू में हुआ था निधन:

  • बौद्ध भिक्षु का इलाज डॉ संतोष कुमार कर रहे थे.
  • भंते प्रज्ञानन्द ने डॉ आंबेडकर को १४ अक्टूबर, १९५६ में धम्म-दीक्षा दी थी.
  • श्रीलंका में हुआ था जन्म बता दें कि बौद्ध भिक्षु डॉ. प्रज्ञानंद का जन्म 18 दिसंबर 1927 को श्रीलंका में हुआ था.
  • उनके पिता शिक्षक और मां गृहिणी थी.
  • एक बहन और तीन भाइयों में वह सबसे छोटे थे.
  • बचपन श्रीलंका में बीता, 1938 में प्रज्ञानंद लखनऊ आ गए थे.
  • यहां रिसालदार पार्क के आश्रम में गुरु बोधानंद से मिले.
  • बोधानंद ने प्रज्ञानंद को अपने आश्रम में रखा और उन्हें दीक्षा दी.
  • बौद्ध भिक्षु के सेवादार सरताज ने बताया कि 14 अप्रैल 1956 को नागपुर में जिन सात भिक्षुओं ने मिलकर डॉ. भीमराव अंबेडकर को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी उनमें से एक प्रज्ञानंद भी थे.
  • प्रज्ञानंद ने 29 साल की उम्र में अंबेडकर को दीक्षा दी थी.
  • सरताज के अनुसार, प्रज्ञानंद पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें