विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में किया गया है. राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ. विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान दिव्यांगजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया. 

विश्व दिव्यांग दिवस पर योगी आदित्यनाथ का संबोधन:

  • उन्होंने कहा कि दुनिया में दिव्यांगता की वजह से प्रकृति की चुनौती से जूझते हुए संघष कर रहे हैं उनको नमन करते हुए उनको बधाई जो दिव्यांगों के कल्याण में लगे हैं.
  • सेवा जीवन का चरम लक्ष्य होता है, सभी मत, धर्म, सम्प्रदाय सेवा को परम धर्म मानते हुए सरर्वोच्च स्थान देते हैं.
  • सेवा की कोई सौदेबाजी नही हो सकती हैं.
  • सेवा को सौदे के साथ जोड़ते हैं तो वो स्वार्थ होता है,ये पतन का कारण बनता है.
  • दिव्यांगों के प्रति समाज का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए-योगी आदित्यनाथ
  • कई ऐसे कारण जिनकी वजह से दिव्यांगता बढ़ी है-योगी आदित्यनाथ
  • समय पर टीकाकरण और सावधानी से दिव्यंग्ता पर कमी की जा सकती है.
  • दिव्यांगों के प्रति समाज का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए

दिव्यांगों से द्वेष न रखें: 

  • कई ऐसे कारण जिनकी वजह से दिव्यांगता बढ़ी है 
  • समय पर टीकाकरण और सावधानी से दिव्यंग्ता पर कमी की जा सकती है.
  • दिव्यांगजनों ने इसे चुनौती मानते हुए हार नहीं बल्कि इसको मात लेकर विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
  • तमाम बाधाओं के बाद भी इन्होने हर परिस्थिति का मुकाबला किया है.
  • लेकिन इनके साथ द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए.
  • उन सभी को बधाई जिन्होंने इनके कल्याण का बीड़ा उठा रखा है. 
  • समाज की संवेदना सहानुभुति उसके साथ होनी चाहिए 
  • कई लोग ऐसे हैं शरीरिक दिव्यांगता सफलता को बाधित नही कर पाई 
  • ऐसी ही यूपी की बालिका अरुणिमा ने एवरेस्ट फतह की 
  • आईएएस सुहास एल वाई ने भी खेल में सफलता हासिल की.
  • 8 महीनों में दिव्यांग कल्याण विभाग ने बेहतर प्रयास किए हैं.
  • सबसे पहले विभाग का नाम दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग किया.
  • दिव्यांग पेंशन 3 सौ से बढ़ा कर 5 सौ रुपए की.
  • शादी अनुदान की राशि भी सरकार ने बढ़ाई.
  • सरकार सहयोग कर रही है, समाज के लोग भी सहयोगी बनें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें