दिल्ली में कैब ड्राईवर के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कई केस सामने आ चुके हैं. छेड़छाड़ से लेकर हत्या के प्रयास और बलात्कार में इन ऐसे कैब ड्राईवर लिप्त पाए गए हैं. इस प्रकार की घटना के बाद दिल्ली और कई शहरों में लोगों ने टैक्सी की सवारी को खतरनाक बताया था और कैब कंपनियों पर पुलिस और सरकार ने नजर रखनी शुरू कर दी थी. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी इस प्रकार की घटनाएँ अभी भी हो रही हैं. 

दिल्ली में महिला जज को अगवा करने की कोशिश 

  • टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, एक महिला जज मध्य दिल्ली स्थित अपने घर से कैब में बैठी थी.
  • उन्हें कैब ड्राईवर को कड़कड़डूमा कोर्ट जाने के लिए कहा लेकिन उसने हापुड़ की तरफ कैब मोड़ दिया.
  • कैब का रूट बदलते देख महिला जज को कुछ शक हुआ.
  • उन्होंने ड्राइवर को फिर से कड़कड़डूमा कोर्ट की तरफ जाने के लिए कहा लेकिन ड्राईवर ने उनकी बात नहीं सुनी.
  • रजिस्ट्रार जनरल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि महिला जज ने तुरंत पुलिस को फोन करके मदद मांगी.
  • इसपर समय रहते पुलिस ने दिल्ली के गाजीपुर के पास कैब को घेर लिया.
  • कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर महिला जज को सकुशल उनके घर पहुंचाया गया.
  • ये घटना बीती रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है.
  • पुलिस ने आरोपी ड्राईवर राजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें