अभी हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी द्वारा उम्र छिपाकर चुनाव लड़ने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि ये प्रत्याशी चुनाव जीत भी गया जबकि अंकपत्र के हिसाब से ये चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य है। इस जीते हुए प्रत्याशी के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है इसमें चुनाव रद्द करने की मांग भी की गई है।

नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का कारनामा

  • विधायक संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए खुलासा किया है कि रुधौली नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने उम्र छिपकर चुनाव लड़ा है।
  • आरोप है कि नए नगर पंचायत अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से अपनी उम्र छिपकर दस्तावेज प्रस्तुत किये।
  • विधायक का कहना है कि नए नगर पंचायत अध्यक्ष हाईस्कूल की मार्कशीट के हिसाब से अयोग्य हैं।
  • वह अभी 30 की उम्र भी पार नहीं कर पाए हैं।
  • बता दें कि नए नगर पंचायत अध्यक्ष बसपा से निर्वाचित हुए हैं।
  • स्थानीय बीजेपी विधायक संजय जायसवाल ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष उनकी पत्नी को हराकर चुनाव जीते हैं।
  • मामले का खुलासा होने के बाद विधायक महेन्द्र सिंह ने कोर्ट मे चुनाव रद्द करने के लिये याचिका दायर की की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें