गतिमान एक्सप्रेस के बाद देश की दूसरी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन टैल्‍गो का दूसरा ट्रायल कल शनिवार को किया जायेगा।

मथुरा से पलवल के बीच होगा ट्रायल:

  • केंद्र सरकार देश में हाई-स्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुट गयी है।
  • गौरतलब है कि, देश को गतिमान एक्सप्रेस पहले ही मिल चुकी है।
  • इस बार स्पेन में चलने वाले टैल्‍गो ट्रेन को भारत में चलाया जाना है, जिसके लिए ट्रेन का दूसरा ट्रायल कल उत्तर प्रदेश के मथुरा से पलवल के बीच होगा।
  • टैल्‍गो ट्रेन गुरुवार की शाम को ही मथुरा स्टेशन पर पहुँच गयी, जहाँ रेलवे कर्मचारियों ने इसकी साफ़-सफाई की।
  • टैल्‍गो ट्रेन का ट्रायल शुक्रवार को ही होना था, जो किसी तकनीकी समस्या के चलते नहीं हो पाया।

तीन चरणों में होगा ट्रायल:

  • टैल्‍गो ट्रेन के कुल तीन चरणों में ट्रायल किये जायेंगे।
  • गौरतलब है कि, टैल्‍गो ट्रेन के पहले चरण का ट्रायल हो चुका है और यह ट्रायल दूसरे चरण का है।
  • पहले चरण के दौरान बरेली में 29 मई को हुआ था।
  • आगरा मंडल रेल प्रबंधक पीआरओ ने जानकारी दी कि, टैल्‍गो ट्रेन का ट्रायल शुक्रवार सुबह 8 बजे के बजाय शनिवार को किया जायेगा।
  • टैल्‍गो ट्रेन का तीसरा और अंतिम ट्रायल दिल्ली और मुंबई के बीच होगा।
  • ट्रायल के वक्त टैल्‍गो की रफ़्तार को अधिकतम 250 किमी/घंटे तक बढ़ाया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें