बीते 8 सितम्बर को देश के हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या हुई थी, जिसके बाद मामले में पुलिस ने सबसे पहले बस कंडक्टर को शक के आधार पर हिरासत में लिया था. बाद में प्रद्युम्न के पिता ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसके बाद मामले की जांच को CBI को सौंप दिया गया था. वहीँ CBI ने बुधवार को मामले में प्रेस कांफ्रेंस की थी, प्रेस कांफ्रेंस में सीबीआई ने प्रद्युम्न के असली कातिल को लेकर राज पर से पर्दा उठाया था. सीबीआई ने बताया था कि, प्रद्युम्न की हत्या उसी के स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र ने की है, लेकिन अब इस मामले में बड़ा मोड़ आ गया है.


अपने बयान से पलटा आरोपी:

  • आपको बता दें कि प्रद्युम्न की हत्या के मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है.
  • जी हाँ इस मामले में जिस 11 छात्र को हत्या का आरोपी बताया जा रहा है, वह अब अपने बयान से पलट रहा है.
  • आरोपी ने CBI और जिला बाल संरक्षण इकाई के कुछ अधिकारियों से बात चीत के दौरान बताया कि उस पर अपराध कबूलने का दबाव डाला गया है.
  • जबकि इससे पहले CBI ने अदालत को जानकारी दी थी कि, आरोपी छात्र ने छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या करने की बात कबूल कर ली है.
  • लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आने के बाद CBI सवालों के घेरे में है.


छात्र से CBI ने 4-5 बार की थी पूछताछ:

  • CBI प्रवक्ता ने जानकारी दी थी कि, CBI इस छात्र से 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है.
  • सीबीआई ने छात्र को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड भेजा था और साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि, छात्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है.
  • वहीँ ये भी कहा गया कि, इसका इलाज भी लगभग एक साल से चल रहा है.
  • इसके साथ ही CBI ने प्रद्युम्न के साथ यौन शौषण की घटना से इंकार भी किया था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें